इंडिया-श्रीलंका के पहले टी-20 में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश: रोहित के पास कई मुकाम हासिल करने का मौका, बुमराह और चहल के बीच दिखेगी रोमांचक जंग
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma T20 Runs Vs Yuzvendra Chahal; India Vs Sri Lanka Lucknow 1st Cricket Records Information
लखनऊ13 मिनट पहले
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद रोहित एंड कंपनी को इस सीरीज के लिए फेवरेट माना जा रहा है। आइए जानते हैं इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।
रोहित बनेंगे टी-20 के सरताज
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर 37 रन बना लेते हैं, तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल के नाम पर दर्ज है। गुप्टिल ने 112 मैचों में 3299 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित 3263 रन के साथ तीसरे स्थान पर आते हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (3296) का नाम आता है।
रोहित अगर इस मुकाबले में 34 रन भी बना लेते हैं, तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (3296) का नाम आता है। कोहली इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है। ऐसे में हिटमैन के पास उन्हें पीछे छोड़ने का बढ़िया मौका रहेगा।
- सिक्सर किंग भी बन सकते हैं रोहित
रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में 122 मैचों में 154 छक्के लगाए हैं। वह पहले मुकाबले में अगर 12 छक्के लगाने में सफल रहे, तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ये रिकॉर्ड भी फिलहाल कीवी ओपनर गुप्टिल (165) के नाम पर दर्ज है।
- 1 हजारी क्लब का भी बन सकते हैं हिस्सा
रोहित शर्मा ने बतौर टी-20I कैप्टन 25 मैचों में 937 रन बनाए हैं। लखनऊ मैच में भारतीय कप्तान के बल्ले से अगर 63 रन देखने को मिले, तो वह बतौर कप्तान अपने 1 हजार रन पूरे कर लेंगे। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान 1,000 रन बनाने वाले रोहित दुनिया के 10वें और भारत के तीसरे खिलाड़ी होंगे। रोहित से पहले कोहली (1570) और एमएस धोनी (1112) का नाम आता है।
सर जडेजा की नजर 4 विकेट पर
चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में अगर 4 विकेट ले लेते हैं, तो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 50 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक जडेजा 55 मैचों में 25.72 की औसत के साथ 46 विकेट ले चुके हैं।
बुमराह-चहल के बीच रोमांचक जंग
टीम इंडिया के लिए खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल (66) के नाम पर दर्ज है। पहले मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।
इतना ही नहीं मैच में अगर चहल 5 विकेट ले लेते हैं, तो ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे। इस फॉर्मेट में 250 विकेट लेने वाले वह भारत के चौथे गेंदबाज होंगे। उनसे पहले पीयूष चावला (270), आर अश्विन (264) और अमित मिश्रा (262) का नाम आता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.