इंडिया नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी की वीजा के लिए गुहार: 2017 की नेशनल चैंपियन रिया भाटिया की खेलमंत्री से अपील- 26 जुलाई को WTA में भाग लेना है, US वीजा दिलवाएं
- Hindi News
- Sports
- India No. 2 Tennis Player Requests For Visa National Champion Riya Bhatia Has Approached The Sports Minister For A US Visa To Participate In The WTA; To Participate In The Tournament From 26th July
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रिया इंडिया की नंबर-2 महिला टेनिस खिलाड़ी ITF के 6 खिताब जीत चुकी हैं।
महिलाओं की सिंगल्स की इंडिया नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी रिया भाटिया ने WTA (विमेंस टेनिस एसोसिएशन) चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वीजा दिलाने के लिए खेल मंत्री किरण रिजिजू से गुहार लगाई है। रिया ने ट्वीट कर किरण रिजिजू से कहा कि उन्हें यूएस में होने वाले WTA में भाग लेने का मौका मिला है, टूर्नामेंट 26 जुलाई से होना है। उन्हें यूएस के लिए तत्काल वीजा लेने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में उन्हें तत्काल वीजा दिलाने में मदद करें, ताकि वह टूर्नामेंट में भाग ले सकें। रिया की पोस्ट के बाद खेलमंत्री किरण रिजिजू ने अधिकारियों को इस मामले को तुरंत सुलझाने के आदेश दिए हैं।
सिंगल्स और डबल्स के तीन-तीन खिताब अपने नाम कर चुकी हैं
रिया की वर्तमान WTA रैंकिंग 364 है। वे ITF सर्किट के तीन सिंगल्स और तीन डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं। रिया ने 2016 में ITF टूर्नामेंट के फाइनल में रोमानिया की एना बियांका मिहैला को 3-6, 6-4,6-0 से हराकर विमेंस का अपना पहला ITF खिताब जीता था। वहीं 2017 में श्रीलंका में ITF टूर्नामेंट में फ्रेंच टेनिस खिलाड़ी जोसेफिन बौलेम को 7-6, 6-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं 2019 में नाइजेरिया में हुए लोगोस ओपन का खिताब जीता था। वहीं 2016 , 2018 में हार्ड कोर्ट पर डबल्स का खिताब जीता।
एशियन गेम्स में देश का कर चुकी हैं प्रतिनिधित्व
रिया भाटिया फेडरेशन कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं 2018 एशियन गेम्स में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और 2017 में हार्ड कोर्ट और ग्रास कोर्ट की नेशनल चैंपियन रह चुकी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.