इंडिया ए ने बांग्लादेश ए को 112 पर समेटा: सौरभ कुमार ने 4 और नवदीप सैनी ने 3 विकेट झटके
काक्स बाजार5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवाओं की सटीक गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने पहले अनआफीशियल टेस्ट में बांग्लादेश ए को पहले दिन पहली पारी में 112 रन पर समेट दिया है। खबर लिखे जाने तक इंडिया ए ने बिना किसी नुकसान के 84 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन नाबाद हैं।
मंगलवार को इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका फैसला सही भी रहा और नवदीप सैनी ने बांग्लादेश को एक रन के टीम स्कोर पर पहला झटका दिया। उसके बाद नियमित अंतराल पर मेजबान टीम के विकेट गिरते रहे।
6 विकेट पेसर्स ने चटकाए, 4 स्पिनर के नाम
पहली पारी के 6 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे। जबकि 4 विकेट स्पिनर के हिस्से आए। इंडिया ए की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। उनके अलावा, तेज गेंदबाज नवदीप सैन ने तीन, मुकेश कुमार ने दो और अतीत शेठ के खाते में एक विकेट आया।
मोसाद्देक का अर्धशतक, 8 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचे
बांग्लादेश ए की ओर से सबसे ज्यादा रन मोसाद्देक हुसैन (63) ने बनाए। उन्होंने 88 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों से सजी पारी खेली। मोसाद्देक के अलावा नुजुमुल हसन शांतो (19) और तैजुल इस्लाम (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। शेष आठ बल्लेबाज 10 के आंकड़े को पार नहीं कर सके।
सीनियर टीम भी करेगी बांग्लादेश का दौरा
इंडिया-ए के बाद अगले माह सीनियर टीम भी बांग्लादेश का दौरा करने वाली है। उसे वहां 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलने हैं। पहला वनडे 4 दिसंबर को मीरपुर में खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.