इंटेल का नया प्रोसेसर लॉन्च: जिऑन W-3300 से एडिटिंग प्रोफेशनल को मिलेगी मदद, पिछले जनरेशन से 31% ज्यादा स्पीड मिलेगी
- Hindi News
- Tech auto
- Intel’s New Processor Launch Xeon W 3300 Will Enable Editing Professional Speed, Will Get 31% More Memory Bandwidth Than The Previous Generation
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंटेल ने अपने नए जनरेशन के इंटेल जिऑन (Xeon) W-3300 प्रोसेसर लॉन्च कर दिए हैं। इंटेल जिऑन W-3300 प्रोसेसर को एडवांस वर्कस्टेशन प्रोफेशनल के लिए तैयार किया गया है। यानी कंप्यूटर पर एडिटिंग करने वाली स्पीड के साथ बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। सिंगल सॉकेट सल्यूशन से इसमें एंटरप्राइज ग्रेड वाली सिक्योरिटी मिलती है। यह जिऑन के पिछले वर्जन का अपग्रेडेड वर्जन है।
हैवी कैपेसिटी आउटपुट-वर्क लोड कर पाएंगे
इंटेल जिऑन W-3300 प्रोसेसर को न्यू जनरेशन के प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें भारी कैपेसिटी थ्रेडेड, इनपुट / आउटपुट-वर्क लोड कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन (AEC) और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (M&E) में इस्तेमाल कर सकते हैं।
नए इंटेल जिऑन W-3300 के 5 प्रोसेसर
इन नए प्रोसेसर में W-3375, W-3365, W-3345, W-3335 और W-3323 शामिल हैं। ये सिंगल-सॉकेट सिस्टम की कैपेसिटी के साथ आते हैं। इंटेल हाइपर-थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी के साथ 38 कोर और 76 थ्रेड्स 4.0 GHz तक फ्रीक्वेंसी, 64 प्रोसेसर PCIe Gen 4.0 लेन और DDR4-3200 एरर-करेक्टिंग कोड (ECC) 4TB तक की मेमोरी सपोर्ट करते हैं।
मेमोरी बैंडविड्थ 31% ज्यादा
- मैक्सिमम मेमोरी कैपेसिटी का 2.5 गुना सपोर्ट मिलेगा और 31% तक ज्यादा मेमोरी बैंडविड्थ मिलेगी
- सिनेमा 4D वर्कलोड में 45% तक मल्टी-थ्रेडेड स्पीड मिलेगी
- ऑटोडेस्क माया में प्रीव्यू रेंडरिंग वर्कलोड पर 26% तक ज्यादा स्पीड हो जाएगी।
- एडोब प्रीमियर प्रो के वर्कलोड में 20% तक स्पीड से एडिटिंग और एन्कोडिंग परफॉर्मेंस होगा।
- ऑटो डेस्क माया में फाइनल 3D रेंडरिंग वर्कलोड पर 27% ज्यादा स्पीड मिलेगी।
4TB 8-चैनल मेमोरी सपोर्ट मिलेगा
- इंटेल टर्बो बूस्ट 2.0 के साथ 4.0 GHz तक की स्पीड होगी।
- पावर मशीन लर्निंग इंफरेंसिंग वर्कलोड में इंटेल डीप लर्निंग बूस्ट मिलेगा ।
- 4TB DDR4-3200 का 8-चैनल मेमोरी सपोर्ट मिलेगा।
- इंटेल AVX-512 इंस्ट्राक्शन सपोर्ट मिलेगा।
- इंटेल ऑपटेन SSD P5800X का सपोर्ट मिलेगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.