इंग्लैंड में फ्लॉप रहा टॉप ऑर्डर: गेंदबाजों का कमाल प्रदर्शन; पंत-जडेजा-सूर्यकुमार भी छाए रहे, रोहित-धवन-कोहली टिक नहीं सके
लंदन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
4 अगस्त 2021 को शुरू हुआ भारत का इंग्लैंड दौरा आखिरकार 17 जुलाई 2022 को खत्म हुआ। 1932 से इंग्लैंड जा रही भारतीय टीम का ये दौरा सबसे सफल कहा जा सकता है। टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, वनडे और टी20 सीरीज 2-1 से जीती। गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जबकि टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे था। आखिरी टेस्ट की पहली पारी में पंत (146) और जडेजा (104) के अलावा कोई टिक नहीं सका। दूसरी पारी में पुजारा (66) के अलावा विराट, गिल, विहारी और अय्यर कुछ खास नहीं कर सके।
बुमराह (3), शमी (3) और सिराज (4) ने पहली पारी में इंग्लैंड को बांध दिया। लेकिन चौथी पारी में 378 के बड़े स्कोर को बचा नहीं सके। शार्दुल और सिराज ने 6 की इकोनॉमी से रन लुटाए। जडेजा गेंदबाजी में बस खानापूर्ति कर रहे थे। भारत ने डिफेंसिव रुख अपनाया, कैच छोड़े, तीसरी पारी में खराब बल्लेबाजी टीम को ऐतिहासिक सीरीज जीत से दूर ले गई।
वनडे: टॉप ऑर्डर का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन
वनडे सीरीज पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रही। पंत-पंड्या को छोड़कर दोनों ही टीमों का कोई भी बल्लेबाज कुल 100 रन से ज्यादा नहीं बना सका। इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमों का टॉप-ऑर्डर फ्लॉप रहा। रोहित (93), धवन (41), विराट (33) और सूर्यकुमार (43) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहले वनडे में करिअर बेस्ट 6/23 प्रदर्शन करने वाले बुमराह ने 8, शमी ने 4 और चहल ने 6 विकेट निकाले।
ये रहे हमारी स्ट्रेंथ
मिडिल ऑर्डर में पंत, सूर्यकुमार, हुड्डा, लोअर मिडिल ऑर्डर में पंड्या और जडेजा जिम्मेदारी से खेल रहे हैं। बुमराह, शमी, भुवी, हर्षल, सिराज तेज गेंदबाजी में अच्छा कर रहे हैं। चहल स्पिन डिपार्टमेंट को लीड कर रहे हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर्स में रोहित की कप्तानी विराट जैसे खिलाड़ी को खुलकर खेलने का मौका देगी।
टी20: नए खिलाड़ी उमरान और आवेश नहीं चले
दीपक हुड्डा ने आयरलैंड तो सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ी। रोहित, कोहली, कार्तिक और अय्यर का फॉर्म चिंताजनक रहा। भुवनेश्वर (4), चहल (4) और हर्षल (4) ने अच्छी गेंदबाजी की। उमरान-आवेश ने निराश किया। हार्दिक ने 5 विकेट लेने के अलावा एक फिफ्टी जड़कर कुल 63 रन बनाए। जडेजा की बल्लेबाजी तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव बनकर उभरी।
फील्डिंग रही कमजोरी
फील्डिंग साधारण रही, जडेजा की गेंदबाजी, अहम मौकों पर कैच छोड़े और मौके भी गंवाए। धवन ने वनडे में 1, 9 और 31* की पारियां खेलीं। विराट ने 2 वनडे में कुल 33 और 2 टी20 में 12 रन ही बनाए। रोहित ने टी20 में 24, 31 और 11 रन की पारियां खेलीं। सीनियर खिलाड़ी एक छोर संभालने में नाकाम रहे।
कप्तान रोहित बोले- टीम के रूप में कई गलतियां कीं, टॉप ऑर्डर बड़ी चिंता
कप्तान रोहित ने कहा, ‘पिच पर संभलकर बल्लेबाजी की जा सकती थी। हमने (टॉप-4 बल्लेबाज) खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाए। मुझे सीनियर्स (रोहित, कोहली, धवन) पर अब भी भरोसा है। इन्होंने पहले कई मैच जिताए हैं, टॉप ऑर्डर जल्द ही फॉर्म में लौटेगा।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.