इंग्लैंड-आयरलैंड मैच में अनोखा रिकॉर्ड: स्टोक्स टेस्ट इतिहास के इकलौते कप्तान, जिसने बिना बैटिंग-बॉलिंग और कीपिंग विकेट के मैच जीता
लंदन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
‘बैजबॉल’ थ्योरी के साथ खेल रही इंग्लिश क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में आसान जीत हासिल की है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने इकलौते टेस्ट में आयरलैंड को 10 विकेट से हराया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग वाली मेजबान टीम पारी से जीतेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
बेन स्टोक्स भले ही अपने टीम को पारी की जीत नहीं दिला सके, लेकिन वे इस मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड बना गए। वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान बने, जिसने बिना बैटिंग, बिना बॉलिंग और बिना विकेटकीपिंग किए मैच जीत लिया हो। सबसे पहले ग्राफिक्स के जरिए देखिए मैच जिताऊ प्रदर्शन…
अब पढ़िए मैच रिपोर्ट…
इंग्लैंड को मिला 11 रन का टारगेट, क्रॉल ने 3 चौके मारकर जिताया
इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 11 रन का टारगेट मिला था, जिसे जैक क्रॉले ने दूसरी पारी की चार बॉल में ही हासिल कर लिया। क्रॉले ने मार्क अडायर की बॉल पर 3 चौके जमाए और जीत अपने नाम कर ली। इससे पहले, आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में 362 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से मार्क अडायर ने 88 और एंडी मैकब्राइन ने 86 रन बनाए। लोरकन टुकर ने 44 और हैरी टेकर ने 51 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5 विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्राड, मैथ्यू पोट्स, जैक लीच और जो रूट के हिस्से एक-एक विकेट आए।
मैच जीतने के बाद क्रॉल और डकेट की जोड़ी।
इंग्लैंड ने 524/4 पर घोषित की पहली पारी
शुरुआती दिनों में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 524/4 के स्कोर पर घोषित की। इंग्लिश टीम की ओर से ओली पॉप ने डबल सेंचुरी जमाई, जबकि बेन डकेट ने शतकीय पारी खेली। जैक क्रॉल और जो रूट ने अर्धशतक जमाए। दोनों ने एक समान 56-56 रन की पारियां खेलीं। आयरलैंड के एंडी मैकब्राइन ने दो, ग्राहम होम और फिन होम ने एक-एक विकेट लिए।
पहली पारी में ब्राड ने चटकाए 5 विकेट
पहली पारी में आयरलैंड की टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर जेम्स मैकुलम (36 रन) टीम के टॉप स्कोरर रहे। इस पारी में इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्राड ने 5 विकेट चटकाए। जैक लीच को तीन और मैथ्यू पोट्स को दो विकेट मिले।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.