आज होगी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स में टक्कर: ग्रीन पार्क में शाम 7:30 बजे से होगा मैच, अफ्रीकी खिलाड़ियों ने नहीं की प्रैक्टिस
कानपुर18 मिनट पहले
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच में टक्कर होगी। मैच ग्रीन पार्क में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जिसे लेकर दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ी तैयार हैं। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को इंडिया लीजेंड्स ने हरा दिया था। इस मैच से दक्षिण अफ्रीका के पास वापसी करने का मौका है। वहीं, न्यूजीलैंड लीजेंड्स जीत से आगाज करने के लिए दम दिखाएगी।
सोमवार सुबह ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाड़ियों ने 4 घंटे नेट प्रैक्टिस की। बैटिंग-बॉलिंग के साथ ही पिच को समझा। शहर में पड़ रही गर्मी में खुद को ढालने की कोशिश की। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने सोमवार को प्रैक्टिस नहीं की। रविवार को टीम ने 4 घंटे प्रैक्टिस की थी।
रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने करीब चार घंटे अभ्यास किया।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का मैच रोमांचक हो सकता है
सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के बाद न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब ओरम, काइल मिल्स, स्कॉट स्टाइरिस, शेन बांड, क्रेग मैकमिलन जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। जो साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ कप्तान जोंटी रोड्स और मोर्ने वान, एंड्रयू पुटिक, अलविरो पीटरसन, हेनरी डेविस, जैक्स रुडोल्फ जैसे खिलाड़ी हैं, जो इस मुकाबले को रोमांचक बना सकते हैं। पहले मुकाबले में भले ही उन्हें हार मिली हो, लेकिन वह यहां पिच और ग्राउंड के माहौल से समझ चुके हैं, जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है।
अब आपको दोनों टीमों के प्लेयर्स के बारे में भी पढ़वाते हैं…
पिछले सीजन में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाड़ियों में टॉप प्लेयर्स कौन रहे थे…
बल्लेबाजी
इस बार के मैच में मोर्ने वान विक पर रहेगी। पिछले सीजन में अफ्रीकी खिलाड़ी मोर्ने वान विक ने 6 पारियों में 228 रन बनाए थे। इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने 26 रन बनाये थे। पिछले सीजन में अफ्रीका की तरफ से पांच मैचों में एंड्रयू पटिक ने 185 रन बनाए थे और इंडिया के खिलाफ इस सीजन में 23 रन। साउथ अफ्रीका के कप्तान जोंटी रोड्स की बात करें तो उन्होंने लास्ट सीजन में 6 मैचों में सिर्फ 98 रन बनाए थे, लेकिन शनिवार को खेले गए इंडिया के खिलाफ मैच में उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे।
गेंदबाजी
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की बात करे तो थांडी शबलाला और मखाया एंटिनी ने 5 मैच खेलते हुए दोनों ने ही पूरी सीरीज में 5 विकेट लिए थे। इस बार के सीजन में अब तक मखाया एंटिनी ने सिर्फ एक विकेट झटका है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.