आज दोपहर राजस्थान VS पंजाब: 13 बार RR और 10 बार PBKS के हाथ लगी बाजी, वानखेड़े स्टेडियम में होगा मुकाबला
मुंबई17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 15 का 52वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। पंजाब की बात करें तो इस टीम ने 10 मुकाबले खेल कर पांच में जीत हासिल की है।इसका नेट रन रेट -0.229 है।
दूसरी तरफ राजस्थान ने भी 10 मुकाबले खेले हैं और उसे छह मैच में जीत मिली है। RR का नेट रन रेट +0.340 है।
पंजाब ने की है मजबूत वापसी
पंजाब कप्तान मयंक अग्रवाल की अगुआई में जीत के रास्ते पर लौट आई है। चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद पंजाब ने टेबल टॉपर गुजरात के दिए टारगेट को भी 16 ओवर में चेज कर दिखाया। GT को हालांकि इस हार से बहुत फर्क नहीं पड़ा लेकिन बड़ी जीत से PBKS के खिलाड़ियों का उत्साह जरूर बढ़ा होगा। जीत के सूत्रधार पंजाब के गेंदबाज रहे। राजस्थान के खिलाफ भी उनसे सधी हुई गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी।
पंजाब के लिए सबसे बड़ी समस्या उसके कप्तान मयंक का खराब प्रदर्शन है। दूसरे खिलाड़ी रन बना रहे हैं तो मयंक की परफारमेंस पर अधिक चर्चा नहीं हो रही, लेकिन आगे चलकर यह पंजाब के लिए घातक साबित हो सकता है। लियाम लिविंगस्टोन ने 117 मीटर का विशालकाय छक्का लगाकर सीजन के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनसे एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
राजस्थान के कप्तान को करना होगा परफॉर्म
राजस्थान रॉयल्स टॉप 4 में जरूर मौजूद है लेकिन उसके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के दौरान जोस बटलर के अलावा किसी बल्लेबाज ने रन बनाने की जिम्मेदारी नहीं निभाई। अगर बटलर के 67 बनाने के बावजूद टीम बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पा रही है तो यह राजस्थान के लिए खतरे की घंटी है।
संजू सैमसन को इंडियन क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है लेकिन अगर वह अपने प्रदर्शन से टीम को मुकाबले नहीं जिताएंगे, तो वह टैलेंट किसी काम का नहीं माना जाएगा। संजू के बल्ले से कुछ पारियों में छिटपुट रन जरूर निकले हैं लेकिन बड़ी इनिंग अब तक मिसिंग रही है। अगर राजस्थान को IPL 15 में लंबा सफर तय करना है तो बटलर के अलावा दूसरे बल्लेबाजों को भी पूरी जिम्मेदारी से बैटिंग करनी होगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.