आज घर लौटेंगी भारत की सिल्वर गर्ल: मीराबाई ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरी जिंदगी के यादगार लम्हों के लिए शुक्रिया; चानू को जीवनभर फ्री पिज्जा देगा डोमिनोज
टोक्योकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो एयरपोर्ट पर मीराबाई चानू और कोच विजय शर्मा।
भारत को टोक्यो ओलिंपिक में पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू आज टोक्यो से भारत लौट रही हैं। मीरा का मेडल अब तक भारत का इकलौता मेडल रहा है। वे ओलिंपिक के पहले दिन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं। मीरा ने टोक्यो एयरपोर्ट से लौटते वक्त की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके कैप्शन में लिखा- घर के लिए रवाना हो रही हूं। मेरी जिंदगी के खास यादगार लम्हों के लिए थैंक यू टोक्यो।
वहीं, रेस्टोरेंट चेन डोमिनोज ने मीरा को जीवनभर के लिए मुफ्त पिज्जा देने की पेशकश की है। डोमिनोज ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- आपने कहा और हमने सुन लिया। हम नहीं चाहते कि मीराबाई चानू फिर से खाने के लिए इंतजार करें। इसलिए हम उन्हें जीवनभर फ्री पिज्जा देंगे।
मल्लेश्वरी के बाद वेटलिफ्टिंग में दूसरा मेडल
चानू के इस ट्वीट को 5 घंटे के अंदर करीब 63 हजार लाइक्स और 3500 री-ट्वीट मिले। वेटलिफ्टर चानू ने शनिवार को महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। वेटलिफ्टिंग में मीरा मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी एथलीट हैं। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 सिडनी ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
मणिपुर सरकार मीरा को 1 करोड़ रु देगी
मणिपुर सरकार की तरफ से भी मीरा को 1 करोड़ रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मीराबाई ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैंने और मेरी मां ने इस जीत के लिए कई त्याग किए हैं। उन्होंने कहा कि पिज्जा खाए हुए काफी समय हो गया है। इस जीत के बाद सबसे पहले मैं पिज्जा खाऊंगी।
डोमिनोज ने मुफ्त में पिज्जा देने की पेशकश की
इसी कड़ी में डोमिनोज ने लिखा- देश के लिए मेडल जीतने के लिए मीरा को बधाई। आपने सभी भारतीयों के सपने को साकार किया। हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं होगी कि हम आपको जीवनभर डोमिनोज का पिज्जा मुफ्त में दें। डोमिनोज ने इससे पहले शनिवार को मेडल जीतने के बाद मीराबाई के परिजनों के घर भी पिज्जा भेजे थे।
बिना कोरोना टेस्ट के भारत में एंट्री की मांग
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने मांग की है कि टोक्यो ओलिंपिक से वापस आ रहे भारतीय खिलाड़ियों और दल को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बिना ही देश में आने दिया जाए। IOA के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने स्पोर्ट्स सेक्रेटरी रवि मित्तल को चिट्टी लिखकर कहा है कि इनके पास ओलिंपिक एक्रेडिटेशन कार्ड है। इसी कार्ड के आधार पर जापान ने भारतीय खिलाड़ियों को अपने देश में एंट्री दी है। खेल गांव में खिलाड़ियों की रोज कोरोना टेस्टिंग हो रही है। लिहाजा भारत आने पर टेस्ट की जरूरत नहीं रह जाती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.