आज कोलकाता की भिड़ंत गुजरात से: 6 मुकाबलों में 5 जीत के साथ टॉप पर गुजरात, सिर्फ 3 मैच जीत सकी कोलकाता
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 KKR VS Gujarat Titans LIVE Score Update; Hardik Pandya, Shreyas Iyer, Sunil Narine, Mohammed Shami, Shubman Gill
मुंबई15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज IPL 15 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना गुजरात टाइटन्स से होगा। अब तक खेले गए 7 मुकाबलों कोलकाता केवल तीन मैच जीत सकी है, तो वहीं, गुजरात ने छह मुकाबले खेल कर 5 मैचों में विजय हासिल की है। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात की टीम हर मायने में मजबूत दिखाई पड़ रही है। उसके सभी खिलाड़ी एक यूनिट के तौर पर खेलते नजर आ रहे हैं, जबकि इसके विपरीत कोलकाता के खेमे में कप्तान और कोच के विवाद को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।
चैंपियन टीम की तरह खेल रही है गुजरात
गुजरात के लिए सबसे बड़ा सवाल रहा है कि फिटनेस की समस्या के कारण यदि किसी मुकाबले में हार्दिक पंड्या ना खेलें तो टीम कैसा प्रदर्शन करती है। इसका जवाब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेविड मिलर और राशिद खान ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दे दिया। 184 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाकर मिलर ने साबित कर दिया कि गुजरात का मध्यक्रम केवल हार्दिक के भरोसे नहीं है।
इसके अलावा दैनिक भास्कर से बातचीत में बैटिंग पर की जा रही अपनी मेहनत का खुलासा करने वाले राशिद खान ने चेन्नई के स्ट्राइक बॉलर क्रिस जॉर्डन के 1 ओवर में 25 रन बटोर कर मैच का रुख पूरी तरह से बदल कर रख दिया।
मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और राशिद खान जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट बॉलर्स के साथ गुजरात लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ओपनर शुभ्मन गिल और फर्स्ट टाउन आन वाले विजय शंकर के 0 पर आउट हो जाने के बावजूद फैंस को यकीन था कि मिडिल ऑर्डर पारी संभाल लेगा। ऐसे में आज के मुकाबले में अगर हार्दिक वापस आते हैं तो कोलकाता के सामने चुनौती बड़ी होगी।
KKR के सभी खिलाड़ियों को समझनी होगी जिम्मेदारी
कोलकाता स्टार खिलाड़ियों पर हद से ज्यादा निर्भरता नजर आती है। अगर मध्यक्रम में आंद्रे रसेल रन ना बनाएं तो इस टीम की जीत मुश्किल दिखाई पड़ती है। राजस्थान के खिलाफ अश्विन की पहली गेंद पर रसेल बोल्ड हो गए, तो श्रेयस अय्यर के शानदार 85 के बावजूद टीम नहीं जीत सकी।
पैट कमिंस की एक पारी के बाद हर मुकाबले में उनसे उसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद टीम मैनेजमेंट लगाए बैठा है। कोलकाता की सलामी जोड़ी में लगातार फेरबदल जारी है, लेकिन अब तक हुए मुकाबलों में उसे ठोस शुरुआत नहीं मिल सकी है। जब तक टीम का हर खिलाड़ी अपनी भूमिका नहीं समझेगा, कोलकाता के लिए लगातार जीत दर्ज कर पाना मुश्किल होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.