आखिरी ग्रैंड स्लैम खेल रहीं सानिया विमेंस डबल्स में हारीं: ऑस्ट्रेलियन ओपन…अब बोपन्ना के साथ खेलेंगी, वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक बाहर
- Hindi News
- Sports
- Australia Open 2023 Women’s Doubles; Sania Mirza Lost Her Last Grand Slam
मेलबर्न9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम खेल रहीं भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन के विमेंस डबल्स कैटेगरी के दूसरे दौर में हार गई हैं। अब वे रविवार देर रात रोहन बोपन्न के साथ मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी का मुकाबला खेलेंगी।
मेलबर्न में चल रहे साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के विमेंस सिंगल्स में दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक भी उलटफेर की शिकार हो गईं। उनके अलावा, कोका गाफ भी दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गईं।
मिर्जा-डानिलिना जोड़ी 2 घंटे में हारी
साल के पहले ग्रैंड स्लैम के 7वें दिन भारतीय स्टार सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार एना डानिलिना के साथ दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हुई। भारत-कजाख की 8वीं सीड जोड़ी को बेल्जियम की एलिसन वान उइतवैंक और यूक्रेन की एनहेलिना कलिनिना की गैरवरीय जोड़ी ने 4-6, 6-4, 2-6 से हराया। यह मुकाबला करीब 2 घंटे तक चला।
सानिया मिर्जा और अन्ना डेनिलिना ने डालमा गल्फी और बर्नार्डा पेरा की हंगरी-अमेरिकी टीम को हराकर महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया था।
मिर्जा-बोपन्ना का सामना बेहर-माकोटो से
मिर्जा मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में रोहन बोपन्ना के साथ पेयर बनाकर खेल रही हैं। 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मिर्जा का सामना राउंड-16 में एरियल बेहर और माकोटो निनोमिया की जोड़ी से होगा।
रियो ओलिंपिक की सेमीफाइनलिस्ट भारतीय जोड़ी ने शनिवार को वाइल्ड कार्ड एंट्री प्राप्त ऑस्ट्रेलिया की जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को एक घंटे 14 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया था। बोपन्ना-मिर्जा ने 2017 फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल खिताब जीता था। मिर्जा महेश भूपति के साथ 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स्ड टाइटल जीत चुकी हैं।
टॉप सीड स्वियातेक-गाफ हारीं
विमेंस सिगल्स कैटेगरी में रविवार सुबह दो उलटफेर हुए। पहले में दुनिया की नंबर-1 टेनिस स्टार इगा स्वियातेक और कोको गाफ चौथे राउंड में हारकर बाहर हो गईं। टॉप सीड पोलिश स्टार स्वियातेक को कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। वहीं, अमेरिका की कोको गॉफ को लातवियाई की जेलेना ओस्टापेंको ने 7-5, 6-3 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.