Quick News Bit

आईफोन-14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी!: सेल्युलर कवरेज के बिना कॉल्स और मैसेज कर पाएंगे, जानिए भारत में क्या है इससे जुड़ा कानून

0
  • Hindi News
  • Tech auto
  • IPhone 14 To Have Network Even In Remote Areas? Apple Planning Satellite Connectivity Feature

नई दिल्ली15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एपल का ‘फार आउट’ इवेंट 7 सितंबर को होने वाला है। इसमें आईफोन-14 सीरीज लॉन्च होगी। इसके फीचर को लेकर कई रिपोर्ट और लीक सामने आ रही हैं। ऐसे में एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आईफोन-14 में सैटेलाइट कनेक्टविटी मिलने वाली है।

इसकी मदद से यूजर्स बिना सेल्युलर कवरेज के भी कॉल्स और मैसेज भेज पाएंगे। खासकर इमरजेंसी के समय यह फीचर कस्टमर्स के लिए काफी मददगार होगा। इसके तहत एपल अपने डिवाइसेज में ‘इमरजेंसी मैसेज वाया कॉन्टैक्ट्स’ फीचर दे सकती है, जिसकी मदद से सेल्युलर नेटवर्क ना होने पर भी यूजर्स इमरजेंसी सर्विसेज से मदद मांग सकेंगे।

आईफोन-14 में सैटेलाइट कनेक्टविटी की जानकारी अमेरिका की एक कंपनी के सैटेलाइट कम्यूनिकेशन एडवाइजर टिम फरार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

आईफोन-14 में सैटेलाइट कनेक्टविटी की जानकारी अमेरिका की एक कंपनी के सैटेलाइट कम्यूनिकेशन एडवाइजर टिम फरार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

सैटेलाइट कम्यूनिकेशन एडवाइजर टिम फरार ने दी जानकारी
यह जानकारी अमेरिका की एक कंपनी के सैटेलाइट कम्यूनिकेशन एडवाइजर टिम फरार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। 25 अगस्त को, एलन मस्क का स्पेसएक्स और टी-मोबाइल मिलकर गांव-कस्बे में भी अच्छी कनेक्टिविटी देने के लिए सैटेलाइट के एक नेटवर्क से मोबाइल डिवाइसेस को कनेक्ट करने के प्रयास में एक साथ आए हैं।

कैसे मिलेगा सैटेलाइट कनेक्शन
सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए पावरफुल हार्डवेयर की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही इस पर लगने वाला खर्चा भी ज्यादा होता है। हालांकि, सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर की कुछ सीमाएं होंगी। जैसे इससे भेजे गए सिग्नल मिलने में एक-दो मिनट तक का वक्त लग सकता है।

आपको खुले आसमान के नीचे रहना जरूरी होगा, ताकि LEO सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर अच्छे से काम कर सके। इस फीचर्स के साथ आप शॉर्ट इमरजेंसी टेक्स्ट और SOS डिस्ट्रेस सिग्नल्स भेज सकेंगे।

ग्लोबलस्टार ने सैटेलाइट कनेक्टविटी के लिए 17 सैटेलाइट को एक्वॉयर किया
फरार का अनुमान है कि टी-मोबाइल और स्पेसएक्स के सैटेलाइट को आईफोन 14 के सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को देखते हुए लिया है। एपल अमेरिका की एक प्रमुख सैटेलाइट कंपनी ग्लोबस्टार के साथ पार्टनरशिप में इस फीचर को पेश कर रहा है। इस साल की शुरुआत में ग्लोबलस्टार ने ऐलान किया था कि उसने ग्राहकों को सैटेलाइट कनेक्टिविटी देने के लिए 17 सैटेलाइट को एक्वॉयर किया है।

अप्रैल में भी आ चुकी है सैटेलाइट कनेक्टिविटी की रिपोर्ट
दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब आईफोन-14 सीरीज के लिए एपल के इनोवेशन को लेकर बातचीत में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सामने आई है। अप्रैल में भी आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की रिपोर्ट आ चुकी है।

जाने-माने टेक पत्रकार मार्क गुरमन ने कहा था कि आईफोन 14 यूजर्स दूर-दराज के इलाकों में इमरजेंसी के दौरान सैटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट हो सकेंगे। पहले इस फीचर को आईफोन-13 पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कई रिपोर्ट्स से सामने आया है कि आईफोन-14 इमरजेंसी ऑप्शन देगा जो यूजर्स को एक छोटा मैसेज शेयर करने की परमिशन देगा जब कोई सेलुलर सर्विस न हो।

भारत का सामान्य व्यक्ति सैटेलाइट फोन खरीद सकता है?
आम आदमी भारत में सैटेलाइट फोन खरीद सकता है। इनमारसैट इसैटफोन 2 को लगभग 70,000 रुपए में खरीद सकते हैं। गैर-सरकारी यूजर्स के लिए इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का बिल 35 रुपए/ मिनट और रोमिंग कॉल की कीमत 260 रुपए/मिनट है।

सैटेलाइट फोन के लिए लाइसेंसिंग प्रोसेस
इस तरह के फोन के लिए यूजर्स को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना होगा। इसके लिए एक तयशुदा अप्लीकेशन फॉर्मेट जैसे नाम, पता जैसी डिटेल्स भरकर (Annexure-A और Annexure-1) टेलिकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट (DoT) को भेजना होगा। यहां से परमिशन मिलने पर आप सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारत में सैटेलाइट फोन को लेकर क्या है नियम

  • भारत सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक, भारतीय वायरलेस अधिनियम की धारा 6 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 20 के तहत भारत में थुरया/इरिडियम सैटेलाइट फोन का उपयोग प्रतिबंधित है।
  • भारत में आने वाले विजिटर्स या टूरिस्ट यदि सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें इसकी जानकारी भारतीय सरकार को देनी होगी। इसे ऑपरेट करने की परमिशन और लाइसेंस भी लेना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
  • भारत में किसी भी व्यक्ति के पास अनऑथराइज्ड सैटेलाइट फोन मिलने पर भारतीय कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जा सकता है। उस व्यक्ति के पास मौजूद सभी अनऑथराइज्ड हैंडसेट को भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जब्त किया जाएगा।
  • भारत आने वाले सभी टूरिस्ट और विजिटर्स को इस बात की सलाह दी जाती है कि वे भारतीय कानून का पालन करें और यदि उनके पास कोई सैटेलाइट फोन है तब वे उसे भारत में लेकर नहीं आएं या उसका इस्तेमाल नहीं करें।

खबरें और भी हैं…

For all the latest Business News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsBit.us is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave a comment