अल्कारेज ने पहली बार विम्बलडन खिताब जीता: मेंस सिंगल्स के फाइनल में जोकोविच को हराया; 4 घंटे, 42 मिनट तक चला मुकाबला
- Hindi News
- Sports
- Carlos Alcaraz Claims 2nd Grand Slam Title With Epic Come from behind Win In Final
लंदन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने दूसरी बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीता। इससे पहले उन्होंने US ओपन जीता था।
स्पेन के 20 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने विम्बलडन के मेंस सिंगल्स फाइनल में रविवार को 23 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को हरा दिया। अल्कारेज ने 5 सेट में 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से मैच जीता। फाइनल मुकाबला 4 घंटे, 42 मिनट तक चला।
अल्कारेज ने पहली बार विम्बलडन और दूसरी बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल US ओपन का खिताब जीता था।
इस जीत के ही साथ अल्कारेज ने जोकोविच की लगातार 34वीं जीत के सिलसिले को खत्म कर दिया।
ऐसे चला विम्बलडन का फाइनल …..
- पहला सेट जोकोविच ने जीता – नोवाक जोकोविच ने पहला सेट 1-6 से आसानी से जीता। इस दौरान जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन किया ,उन्होंने सभी डिलीवरी कोर्ट के सेंटर में रखी और बॉल को कोने में जाने से रोका।
- दूसरे सेट में अल्कारेज ने शानदार वापसी की-दूसरे सेट में अल्कारेज ने जबरदस्त वापसी की। दूसरे सेट में एक मोमेंट ऐसा आया जब स्कोर 6-6 से बराबर हो गया। अल्काराज ने टाईब्रेकर 8-6 से जीतकर सेट जीतकर 7-6 के स्कोर पर अपने नाम किया।
- तीसरा सेट भी अल्कारेज जीते – तीसरे सेट में भी 20 साल के टॉप सीड स्पैनिश खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया और 6-1 से एकतरफा जीत हासिल की।
- चौथे सेट में जोकोविच ने की बराबरी -चौथे सेट में जोकोविच ने शानदार वापसी की। सर्बियाई खिलाड़ी ने इस सेट में दो ब्रेक पॉइंटस भी बचाए और इसे 6-3 से अपने नाम किया।
- पांचवें सेट में जीते अल्कारेज – पांचवां सेट रोमांचक रहा। इस सेट में अल्कारेज ने अर्ली ब्रेक हासिल कर लिया था और अंततः इसे बरकरार रखते हुए 6-4 से जीत लिया।
2022 में पहला ग्रैंड स्लैम जीता, वर्ल्ड नंबर-1 भी बने
2022 अल्कारेज का साल रहा। वह ऑस्ट्रेलिया ओपन में पहली बार 31वीं वरीयता ले कर उतरे। वह तीसरे ही राउंड में हार गए, लेकिन मियामी, मैड्रिड, रियो और कोंडे गोडो ओपन मिलाकर 4 ATP खिताब जीते। इसी साल US ओपन फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-5 कास्पर रुड को 4-6, 6-2, 7-6, 6-3 के अंतर से हराया और अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता। साल का अंत उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 बनकर किया और 2023 में भी इसी फॉर्म को जारी रख अब विम्बलडन फाइनल भी जीता।
अल्कारेज ने यह रिकॉर्ड तोड़े
- मैनुअल सैन्टाना (1966) और राफेल नडाल (2008, 2010) के बाद अल्कारेज विंबलडन जीतने वाले तीसरे स्पेनिश प्लयेर बने।
- ब्योर्न बोर्ग और बोरिस बेकर के बाद अल्करेज विंबलडन में तीसरे सबसे कम उम्र के मेंस चैंपियन हैं।
- नडाल, सैन्टाना और सेर्गी ब्रुगुएरा के बाद वह एक से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले चौथे स्पेनिश खिलाड़ी हैं।
- अल्कारेज ओपन एरा में 21 साल की उम्र से पहले एक से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पांचवें प्लेयर हैं। इससे पहले मैट विलेंडर (21 साल की उम्र से पहले 4 ग्रैंड स्लैम खिताब), बोर्ग (3), और बेकर और नडाल ने 2-2 खिताब जीते थे।
अल्कारेज को मिलेंगे 24.49 करोड़ रुपए
विम्बलडन में इस साल 2022 की तुलना में करीब 11% ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। जेंटलमेंस सिंगल्स चैंपियन अल्कारेज और लेडीज सिंगल्स चैंपियन वोंद्रोसोवा को करीब 24.49 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि रनर-अप जोकोविच को 12.25 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। 2023 की प्रतियोगिता में करीब 465 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे। पिछले साल मेंस और विमेंस चैंपियन को करीब 20.85 करोड़ रुपए मिले थे।
सपना सच हुआ – अल्कारेज
विम्बलडन 2023 चैंपियन कार्लोस अल्कारेज ने कहा कि, यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि सिर्फ 20 साल की उम्र में विम्बलडन का चैंपियन बनूंगा। मुझे खुद पर गर्व है। मुझे इस समय ग्रास वाले कोर्ट से पूरी तरह प्यार हो गया है।
अल्कारेज ने अपना पहला विम्बलडन जीता।
अल्कारेज ने घास पर बहुत कड़ी चुनौती दी – जोकोविच
जोकोविक ने मैच के बाद कहा कि, अल्कारेज जीत के लायक है। उन्होंने मुझे कोर्ट पर बहुत परेशान किया है। मुझे पहले आपसे क्ले कोर्ट और हार्ड कोर्ट पर ही परेशानी होती थी, लेकिन अल्कारेज ने जिस तरह ग्रास कोर्ट पर खेल दिखाया है वह बहुत शानदार है।
मैच पर जोकोविच ने कहा कि, मैंने इस कोर्ट पर कई मुकाबले जीते है। इस कोर्ट पर हारना मेरे लिए इमोशंस से भरा होगा।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद जोकोविच ने अल्कारेज को बधाई दी।
विमेस सिंगल्स में मार्केटा वोंद्रोसोवा जीती
चेक रिपब्लिक की गैरवरीय खिलाड़ी मार्केटा वोंद्रोसोवा ने टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट विम्बलडन का लेडीज सिंगल्स इवेंट जीता। वोंद्रोसोवा ने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल जीता। उन्होंने शनिवार शाम लेडीज सिंगल्स कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की ओन्स जेबुर को 6-4, 6-4 से हराया। पढ़े पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.