अभी भी देर नहीं हुई: 31 दिसंबर की पार्टी प्लान करने से चूक गए, तो 15 मिनट में टिकट और वैन्यू बुक करें; डिस्काउंट भी मिलेगा
- Hindi News
- Tech auto
- New Year Party 31 December Ticket Discount; Book Online Tickets And Venues In 15 Minutes
नई दिल्ली9 घंटे पहले
आपने अब तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान नहीं किया है, तब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप 2 दिन के अंदर बेहतर लोकेशन और स्टे का इंतजाम कर सकते हैं। हम ऐसे 2 प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं, जहां से आपको बड़े डिस्काउंट के साथ टिकट और होटल मिल जाएंगे। इन प्लेटफॉर्म पर आप 10 से 15 मिनट देकर अपना न्यू ईयर टूर प्लान कर सकते हैं। तो चलिए इन प्लेटफॉर्म के बारे में जानते हैं…
सबसे पहले बात करते हैं सस्ते टिकट की
किसी अच्छी लोकेशन पर जल्दी पहुंचने के लिए एयर ट्रैवल बेस्ट ऑप्शन है। यानी 2-4 घंटे में आप देश के किसी भी कौन में पहुंच सकते हैं। सस्ते एयर फेयर के लिए स्काई स्कैनर (skyscanner) बेस्ट प्लेटफॉर्म है। यहां पर हमेशा आपको अच्छे डिस्काउंट मिल जाते हैं। ये प्लेटफॉर्म एयर ट्रैवल से जुड़े वेंडर्स के ऑफर को स्कैन करके आपको दिखाता है। बाद में टिकट बुकिंग के लिए उस वेंडर के पास भेज देते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म का ऐप भी इन्स्टॉल कर सकते हैं।
ऐसे काम करता है स्काई स्कैनर
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/12/28/1_1640694987.jpg)
स्काई स्कैनर पर यूजर बिना किसी लोकेशन के वैन्यू सर्च कर सकते हैं। इस फीचर से ये देश या विदेश के सबसे सस्ते एयर ट्रैवल को बता देता है। यानी दुनियाभर में जहां की फ्लाइट सबसे सस्ती होगी उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी। आप अपने शहर की लोकेशन के साथ भी सस्ते फेयर सर्च कर सकते हैं। जैसे, मान लीजिए आप भोपाल के रहने वाले हैं। तब आप From में भोपाल को सेलेक्ट करें, लेकिन To और Date को छोड़ दें। ऐसे में वो आपको देश और विदेश के सबसे सस्ते फेयर बता देगा। आप किसी तय डेट के हिसाब से भी सस्ते एयर ट्रैवल फेयर सर्च कर सकते हैं।
अब बात करते हैं होटल या ठहरने वाली जगह की
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/12/28/2_1640695001.jpg)
होटल सर्च करने के लिए वैसे तो कई वेबसाइट और प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन booking.com आपको बजट में होटल बुक करने की सुविधा देता है। यहां पर होटल सर्च करने के लिए आपको जगह और तारीख डालना होती है। जिसके बाद ये आपको कई ऑप्शन दिखा देता है। आप यहां पर लो टू हाई सिलेक्ट करके सबसे सस्ते होटल भी देख सकते हैं। यहां पर आपको कई ऐसे होटल्स भी मिल जाते हैं जिनकी बुकिंग बिना पैसे दिए भी करा सकते हैं। यहां पर होटल्स पर मिलने वाले दूसरे डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिल जाते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.