अब रील वर्ल्ड में ‘द वॉल’: कोच राहुल द्रविड़ सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बनाईं रील्स
- Hindi News
- Sports
- Team India Social Media Viral Video; Rahul Dravid Debut On Reels World, Shikhar Dhawan
मैनचेस्टर/ पोर्ट ऑफ स्पेनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रवानगी से
द वॉल कहे जाने राहुल द्रविड़ की रील जगत में एंट्री हो गई है। मंगलवार रात सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट हुआ। इसमें कोच राहुल द्रविड़ सहित टीम इंडिया के खिलाड़ी रील्स बनाते नजर आ रहे हैं। टीम इंग्लैंड से रवाना हो रही थी। टीम बुधवार को त्रिनिदाद पहुंची। उसे पोर्ट ऑफ स्पेन तीन वनडे खेलने हैं। उसके बाद टीम पांच टी-20 मुकाबले की सीरीज खेलनी है।
सोशल मीडिया में इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
त्रिनिदाद पहुंचने के बाद BCCI ने यह पोस्ट की।
धवन ने पोस्ट की रील
यह रील ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने पोस्ट की है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी रील्स सोशल मीडिया में खूब वायरल होती है। धवन ने वेस्टइंडीज की यात्रा के दौरान अपनी रील्स में अपनी टीम के खिलाड़ियों और कोच को शामिल किया है। इस रील में हेड कोच राहुल द्रविड़ भी बाकी खिलाड़ियों की तरह एक्ट करते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि द्रविड़ सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं, लेकिन अब लगाता है कि द वाल ने रील वर्ल्ड में एंट्री ले ली है।
वेदांत ने लिखा- कभी नहीं सोचा था कि हम द्रविड़ रील को में देखेंगे।
यह सीरीज एशिया कप-वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम
यह सीरीज एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम है। इसके बावजूद वनडे सीरीज से टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में शिखर धवन टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं।
एक यूजर ने राहुल द्रविड़ को क्यूट बताया।
इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज जीती
टीम इंडिया ने इंग्लैंड में वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की है। उसने इन दोनों सीरीज में मेजबानों को 2-1, 2-1 से मात दी है। हालांकि, वह टेस्ट सीरीज का आगे बढ़ाया गया पांचवां टेस्ट गंवा बैठी थी और टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।
विवेक राजपूत ने ‘द्रविड़ सर रॉक’ लिखा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.