अब धर्मशाला में नहीं होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच: BCCI ने वेन्यू बदलकर किया इंदौर, महिला IPL मुकाबलों पर भी गहराया संकट
धर्मशाला6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल के कांगड़ा स्थित धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू बदलकर BCCI ने इंदौर कर दिया है। अब तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाएगा। BCCI ने आउटफील्ड में घास की ग्रोथ कम होने पर यह निर्णय लिया है। ऐसे में अब महिला IPL पर भी संकट खड़ा हो गया है।
पहली बार हो रहे महिला IPL के लिए मुकाबलों के देशभर में शॉर्ट लिस्ट किए गए स्टेडियम में धर्मशाला को शामिल किया गया है। मार्च 2023 से सीरीज खेली जानी है। सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में आउटफील्ड की ग्रोथ कम होने से महिला IPL सीरीज पर भी संकट के बादल गहराने लगे हैं।
सेंट्रल जोन के पिच क्यूरेटर ने BCCI को सौंपी रिपोर्ट
BCCI ने सेंट्रल जोन के पिच क्यूरेटर तपोश चटर्जी को धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड और पिच का निरीक्षण करने भेजा था। उन्होंने स्टेडियम की आउटफील्ड की इंस्पेक्शन रिपोर्ट BCCI को सौंपी थी। इस पर BCCI ने तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू धर्मशाला से बदलकर इंदौर कर दिया।
धर्मशाला स्टेडियम।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
BCCI के सचिव जय शाह ने बताया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक HPCA स्टेडियम, धर्मशाला खेला जाना था, लेकिन अब इंदौर के होलकर स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है। कहा कि धर्मशाला क्षेत्र में ठंड के चलते आउटफील्ड में पर्याप्त घास घनत्व नहीं है। घास पूरी तरह से विकसित होने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी।
आउटफील्ड में घास की ग्रोथ कम
सेंट्रल जोन के पिच क्यूरेटर तपोश चटर्जी की रिपोर्ट के अनुसार आउटफील्ड रेत-आधारित है, जिसके बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि घनी घास के आवरण की आवश्यकता है। ठंडे मौसम की वजह से आउटफील्ड में घास की ग्रोथ कम हुई है। धर्मशाला में जनवरी और फरवरी के प्रथम सप्ताह में मौसम के ठंडे रहने के कारण घास अच्छी तरह नहीं उग पाई है।
सैंड और कॉटन से निर्मित आउटफील्ड
इस स्टेडियम की आउटफील्ड सैंड और कॉटन से निर्मित की गई है। टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए घनी घास की जरूरत है। सैंड की अधिक मात्रा होने से स्क्वॉयर बाउंड्री के पास एक छोटे हिस्से पर घास अच्छी तरह नहीं उगी है तो ऐसे में खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.