अब ड्राइवर से झंझट खत्म: कहां जाना है? पेमेंट कैसे करेंगे?… ओला कैब ड्राइवर अब नहीं पूछेगा, जानिए ओला ऐप पर हुए नए बदलाव
- Hindi News
- Tech auto
- Ola Aims To Reduce Driver Cancellations By Providing Better Location And Payment Visibility
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अगर आप ऑफिस या कहीं और जाने के लिए ओला कैब को बुक करते हैं, तो कभी न कभी कैब ड्राइवर ने आपकी राइड कैंसल कर दी होगी, या आपसे पूछा होगा कि कहां जाना है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब कैब ड्राइवर आपकी डेस्टिनेशन लोकेशन नहीं पूछेगा। दरअसल ओला ने मंगलवार को कहा है कि उसके ड्राइवर पार्टनर अब राइड शुरू करने से पहले ही अपने मोबाइल फोन पर देख पाएंगे कि पैसेंजर को कहां जाना है और वो पेमेंट कैश या ऑनलाइन करेगा।
ओला के CEO ने ट्वीट कर दी जानकारी
ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि ड्राइवर द्वारा राइड कैंसिल किया जाना मोबाइल ऐप बेस्ड इस पूरे बिजनेस की बड़ी समस्या है। कंपनी इसे खत्म करना चाहती है।
पैसेंजर को होगा फायदा
कंपनी के इस फैसले के अगर किसी कैब ड्राइवर को पेमेंट ऑप्शन ने दिक्कत है तो वह तुरंत कर देगा। इससे पैसेंजर को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और इससे उसका समय बचेगा। ओला कैब या बाइक बुक करने वालों को अक्सर इस परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कई बार बुकिंग कन्फर्म हो जाने के बाद कैब ड्राइवर पिक-अप लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही पैसेंजर को फोन कर पूछते हैं कि उन्हें जाना कहां है और उन्हें पेमेंट कैश मिलेगा या ऑनलाइन। अगर पैसेंजर का उनके मन मुताबिक नहीं मिलता है तो वो डेस्टिनेशन पर जाने से मना कर देते हैं और राइड कैंसिल कर देते हैं।
कैब ड्राइवर्स को पता लग जाएगी पैसेंजर की डेस्टिनेशन
ऐसे में यात्रियों का कई बार बड़ा नुकसान हो जाता है। वो टाइम से अपनी डेस्टिनेशन पर नहीं पहुंच पाते। इसका फायदा कैब ड्राइवर्स को भी होगा, अगर किसी लोकेशन पर जाना उनके लिए कंफर्टेबल नहीं है, तो वो राइड कैंसिल कर सकते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.