अकमल ने इशांत शर्मा पर गाली देने का लगाया आरोप: कामरान बोले- 2012 में बेंगलुरु में हुए मैच के दौरान तेज गेंदबाज ने कहा था अपशब्द
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईशांत शर्मा और कामरान अकमल के बीच 2012 में तकरार हो गया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर फैंस उत्साहित रहते हैं। उन्हें हमेशा दोनों के बीच मुकाबले का इंतजार होता है। मैच के दौरान खिलाड़ी भी ग्राउंड में काफी टेंशन में होते हैं। उनके बीच कई बार नोंक-झोंक के मामले भी सामने आए हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने ऐसी ही एक पुराने मामले का जिक्र करते हुए कहा है कि ईशांत शर्मा ने उन्हें गाली दी थी। उन्होंने कहा कि अगर सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी बीच में आकर मामले को नहीं सुलझाते तो यह मामला गंभीर हो सकता था।
दरअसल यह मामला साल 2012 की है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-पाक के बीच टी-20 का मुकाबला खेला गया था। ईशांत की एक गेंद पर कामरान अकमल आउट हो गए। अंपायर इसे नो बॉल करार दिया और अकमल बच गए। अगले ही गेंद पर अकमल ने शॉट खेल दिया। इस बीच ईशांत और कामरान अकमल के बीच बहस होने लगा। हालांकि, उस समय मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने कहा था कि कुछ गलतफहमी हो गई थी।
कप्तान धोनी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी। गेंदबाज ने कुछ कहा और बल्लेबाज ने कुछ और समझ बैठा था। अब इस मामले में कामरान अकमल ने एक पोडकास्ट में 2012 में हुए इस घटना की जिक्र करते हुए खुलासा किया है कि ईशांत ने मुझे गाली दी थी। जिसके बदले में मैंने भी गाली दी। मामला बढ़ता देखकर पहले सुरेश रैना और उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी आ गए। दोनों ने मामले को सुलझाया। धोनी बहुत अच्छे इंसान है। अगर इस मामले को वह नहीं सुलझाते तो मामला और बढ़ सकता था।
2009 में एशिया कप के एक मैच के दौरान गौतम गंभीर और अकमल के बीच तकरार हो गया था।
अकमल ने 2009 में गंभीर के साथ हुए नोंक-झोंक का भी किया खुलासा
अकमल ने 2009 में गौतम गंभीर के साथ हुए तकरार का भी जिक्र किया। अकमल ने कहा 2009 में एशिया कप का मैच था। सईद अजमल ने गेंदबाजी की थी, मैंने कैच-बैक की अपील की और अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। गंभीर ने कुछ कहा। मुझे लगा कि वह मुझसे कुछ कह रहे हैं। फील्ड अंपायर ने आकर बीच-बचाव किया। अगर अंपायर बीच में नहीं आते तो मामला गंभीर हो सकता था। गौतम गंभीर ने अपने आप से कुछ कहा था। मुझे गलतफहमी हो गई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.