अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने में हरनूर का योगदान: पूरी सीरीज में कई बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया, पूरा परिवार क्रिकेट को समर्पित
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Harnoor Of Chandigarh Showed Amazing In The Under 19 World Cup, Played Many Great Innings And Contributed Significantly While Taking The Team Forward
चंडीगढ़6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन पारी खेलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए हरनूर सिंह पन्नू।
चंडीगढ़ की रणजी टीम के खिलाड़ी हरनूर सिंह पन्नू की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका रही है। हरनूर ने कई बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हरनूर ने 3 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर 21 रन बनाए। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वहीं लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं।
इस वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जनवरी को हुए मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ मैच में 88 रनों की पारी खेली थी। इस वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन टीम फाइनल तक पहुंच गई और जीत हासिल की।
अंडर-19 एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे
पिछले साल हरनूर सिंह पन्नू को यूएई में हुए अंडर-19 एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। पन्नू ने पूरे टूर्नामेंट में 251 रनों का योगदान दिया था। इसमें ओपनिंग मैच में UAE के खिलाफ 120 रनों की बेहतरीन पारी भी शामिल थी। यह हरनूर का पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 65 रन बनाए थे। हरनूर सिंह पन्नू का जन्म 30 जनवरी, 2003 को जालंधर में हुआ था। शुरुआत में वह पंजाब में ही कोचिंग लेता था, मगर बाद में चंडीगढ़ आकर यहीं से खेलने लग गया।
पूरा परिवार क्रिकेट को समर्पित
हरनूर के दादा राजिंदर सिंह पन्नू पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं और डीएवी कॉलेज, जालंधर की टीम को 30 वर्षों तक कोचिंग दे चुके हैं। हरनूर के पिता पेशे से वकील हैं और पंजाब का अंडर-19 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हरनूर के अंकल भूपिंद्र सिंह जूनियर वर्ष 1989 में ढाका में हुए अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं। हरनूर के बड़े भाई जसनूर पन्नू पंजाब का अंडर-16 और अंडर-19 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.