अंग्रेजों ने साउथ-अफ्रीका पर निकाली भारत से हार की भड़ास: पहले 234 स्कोर खड़ा किया, फिर 41 रनों से जीता मुकाबला; मैच में 29 छक्के आए
ब्रिस्टल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपनी पारी में बेयरस्टो ने 8 छक्के जमाए हैं।
टीम इंडिया से अपने घर में वनडे और टी-20 सीरीज गंवाने वाली इंग्लिश टीम ने अपनी हार का गुस्सा साउथ अफ्रीका पर उतारा है। उसने पहले टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम को 41 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड ने इसी महीने अपने घर में भारत से वनडे और टी-20 सीरीज गंवाई है।
बुधवार को वनडे के वर्ल्ड चैंपियंस ने पहले तो 234 रन बनाते हुए टी-20 का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। उसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों को तय 20 ओवर में आठ विकेट 193 रन पर रोक लिया।
हालांकि वह टी20 में अपने सबसे बड़े स्कोर 241 रन को पार नहीं कर सकी। इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 18 छ्क्के मारे। यह एक टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।
28 गेंदों की पारी में स्टब्स ने 8 छक्के जमाए।
अकेले खड़े रहे स्टब्स
साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने अकेले किला लड़ाने का प्रयास किया। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। स्टब्स ने 72 रनों की पारी खेली। जबकि हैंड्रिक्स ने 57 रन बनाए। इंग्लैंड की जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली रहे।
बेयरस्टो और मोइन अली के बीच 35 गेंदों पर शतकीय साझेदारी हुई।
बेयरस्टो ने 90 रन की पारी खेली
जेसन रॉय (8) और जोस बटलर (22) के विकेट जल्दी गिरने के बाद जॉनी बेयरस्टो (90) ने पहले डेविड मलान (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 गेंद में 71 रन की पार्टनरशिप की। फिर मोईन अली (52 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए महज 35 गेंद में 101 रन जोड़े। यह टी20 में दूसरी सबसे तेज शतकीय साझेदारी है।
एक तरफ बेयरस्टो कहर बरपा रहे थे तो दूसरी ओर मोइन अली भी पीछे नहीं थे। अली ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर छक्का जड़कर 50 रन पूरे किए। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद खेली। यह इंग्लैंड के लिए टी20 में सबसे तेज फिफ्टी है। दोनों ने इंग्लिश पारी के 17वें ओवर में कुल 33 रन बटोरे। एंडिल फेहलुकवायो के इस ओवर में पांच छक्के आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.