सैमसन की जर्सी पहनकर खेलने उतरे सूर्यकुमार: जिस गेंद पर ईशान को जीवनदान, उसी पर पंड्या रनआउट; पहले वनडे के टॉप मोमेंट्स
बारबाडोस4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![सैमसन की जर्सी पहनकर खेलने उतरे सूर्यकुमार: जिस गेंद पर ईशान को जीवनदान, उसी पर पंड्या रनआउट; पहले वनडे के टॉप मोमेंट्स सैमसन की जर्सी पहनकर खेलने उतरे सूर्यकुमार: जिस गेंद पर ईशान को जीवनदान, उसी पर पंड्या रनआउट; पहले वनडे के टॉप मोमेंट्स](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/28/gif2-new_1690489762.gif)
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज जीत से किया है। पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया।
बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर गुरुवार को हुए इस मैच में कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। मीडियम पेसर मुकेश कुमार की डेब्यू कैप मिली। बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव विकेटकीपर संजू सैमसन की जर्सी पहनकर खेलते दिखे। कोहली, गिल और रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़े, तो 14वें ओवर की पहली बॉल पर ईशान किशन का कैच छूट और इसी बॉल पर हार्दिक पंड्या रनआउट हो गए।
कुछ ऐसे ही मजेदार मोमेंट्स आप इस स्टोरी में पढ़ेंगे…
शुरुआत करते हैं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के डेब्यू से…
![ऐन मौके पर सिराज के टखने में लगी चोट के कारण मुकेश कुमार को डेब्यू कैप दी गई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/28/untitled-design-2023-07-27t191917431_1690487725.jpg)
ऐन मौके पर सिराज के टखने में लगी चोट के कारण मुकेश कुमार को डेब्यू कैप दी गई।
1. संजू सैमसन की जर्सी पहनकर उतरे सूर्यकुमार
टॉस के बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी, तो सूर्यकुमार यादव विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन की जर्सी पहनकर खेलते नजर आए। वे सैमसन की जर्सी पहनकर बैटिंग करने भी उतरे। सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। उनकी जगह ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर खिलाया गया।
![सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर आउट हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/27/samson-surya_1690477300.png)
सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर आउट हुए।
2. जडेजा ने पकड़ा हाई जंप कैच
8वें ओवर में जडेजा ने हाई जंप कैच पकड़ा। तब डेब्यूटेंट मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे। मुकेश ने एथनाज को पहली बॉल ऑफ में गुड लेंथ पर उछालभरी बॉल डाली, जिसे एथनाज कट करके पॉइंट के ऊपर से चौका मारना चाहते थे, एथनाज ने अच्छा शॉट लगाया, लेकिन पाॅइंट पर खड़े जडेजा ने हवा में छलांग लगाते हुए बॉल को कैच कर दिया और एथनाज को पवेलियन लौटना पड़ा।
![जडेजा ने अपने वनडे करियर का 66वां कैच लिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/27/jadeja_1690477505.png)
जडेजा ने अपने वनडे करियर का 66वां कैच लिया।
3. पहली स्लिप पर गिल का शानदार कैच
18वें ओवर की दूसरी बाॅल पर पाॅवेल आउट हुए। वे जडेजा की ऑफ से अंदर आती बॉल को समझ नहीं सके। जब तक पॉवेल बॉल को समझ पाते बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप पर खड़े गिल के पास चलती गई। गिल ने भी शानदार फु्र्ती दिखाई और कैच लपक लिया। यहां गिल के पास रिएक्शन टाइम बहुत कम था।
![गिल ने वनडे में 14वां कैच लिया। पॉवेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/27/gill-catch_1690477697.png)
गिल ने वनडे में 14वां कैच लिया। पॉवेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
4. कोहली ने स्लिप पर पकड़ा सिंगल हैंड कैच
18वें ओवर की चौथी बॉल पर जडेजा ने रोमारियो शेफर्ड को ऑफ साइड पर बॉल फेंकी। अंदर आती इस बॉल को शेफर्ड कट करना चाहते थे, बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की दिशा में चली गई। जिसे दूसरी स्लिप पर खड़े कोहली ने एक हाथ से कैच किया।
![विराट ने वनडे क्रिकेट में कुल 142 कैच पूरे किए। वनडे के टाॅप-5 कैच टेकर्स में शामिल हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/27/kohli_1690477364.png)
विराट ने वनडे क्रिकेट में कुल 142 कैच पूरे किए। वनडे के टाॅप-5 कैच टेकर्स में शामिल हुए।
5. 14वें ओवर की पहली बॉल पर किशन को जीवनदान, उसी में पंड्या रनआउट
वेस्टइंडीज के यानिक कैरियो 14वां ओवर करने आए। ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन ने बाॅलर की ओर सामने शॉट खेला। इस बीच कैरियो कैच पकड़ने आए और उनसे कैच छूट गया, लेकिन बॉल कैरियो के हाथ से छिटककर नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंप्स पर जा लगी। जब बॉल स्टंप पर लगी, तब पंड्या क्रीज से बाहर थे। ऐसे में एक ही बॉल पर ईशान को जीवनदान मिल गया और पंड्या रनआउट हो गए।
इस कैच पर सोशल मीडियो में कंट्रोवर्सी भी हुई। कुछ सोशल फैंस पंड्या को नॉटआउट बता रहे थे, जबकि कुछ उन्हें आउट करार दे रहे थे।
![नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे पंड्या 7 में 5 रन बना कर पवेलियन लौटे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/28/pandya-runout_1690486605.png)
नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे पंड्या 7 में 5 रन बना कर पवेलियन लौटे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.