सिराज ने पकड़ा ब्लैकवुड का फ्लाइंग कैच…चोट लगी: जायसवाल ने चौके से किया टेस्ट करियर का आगाज; किशन को भी डेब्यू कैप
डोमिनिका9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![सिराज ने पकड़ा ब्लैकवुड का फ्लाइंग कैच…चोट लगी: जायसवाल ने चौके से किया टेस्ट करियर का आगाज; किशन को भी डेब्यू कैप सिराज ने पकड़ा ब्लैकवुड का फ्लाइंग कैच…चोट लगी: जायसवाल ने चौके से किया टेस्ट करियर का आगाज; किशन को भी डेब्यू कैप](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/13/cover-8_1689197269.gif)
वेस्टइंडीज दौरे के पहले दिन डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर भारतीय स्टार्स छाए रहे। टीम इंडिया ने पहले तो कैरेबियाई टीम को 150 पर समेटा और फिर बगैर विकेट गंवाए 80 रन बना लिए।
मुकाबले के दौरान कई रोमांचक मोमेंट्स देखने को मिले। जैसे- जडेजा की बॉल पर मिड ऑफ में सिराज का फ्लाइंग कैच, यशस्वी जायसवाल का चौके से टेस्ट करियर का आगाज, जायसवाल-किशन का डेब्यू आदि। आइए ऐसे ही कुछ रोचक मोमेंट्स इस स्टोरी में पढ़ते हैं…
यशस्वी को रोहित और ईशान को कोहली ने दी डेब्यू कैप
भारत के यंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले डेब्यू कैप मिली। जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप दी। वहीं, किशन को विराट कोहली ने डेब्यू कैप दी।
![जायसवाल 306 और किशन भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 307वें खिलाड़ी बने।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/13/kishan-jaiswal_1689196382.png)
जायसवाल 306 और किशन भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 307वें खिलाड़ी बने।
![कप्तान रोहित शर्मा ने जायसवाल को डेब्यू कैप दी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/13/jaiswal-rohit_1689196391.png)
कप्तान रोहित शर्मा ने जायसवाल को डेब्यू कैप दी।
![किशन को डेब्यू कैप देने के बाद विराट ने उन्हें गले लगाया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/13/ishan-kohli_1689196398.png)
किशन को डेब्यू कैप देने के बाद विराट ने उन्हें गले लगाया।
पिता-पुत्र का विकेट लेने वाले पहले भारतीय अश्विन, चंद्रपॉल को बोल्ड किया
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन ने शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट किया। वे पिता-पुत्र के विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बने। अश्विन ने 2011 में शिवनारायण चंद्रपाल के विकेट लिया था।
![अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/13/ashwin-celebrating_1689196355.jpg)
अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।
जड्डू की बॉल पर सिराज ने पकड़ा गजब कैच
28वें ओवर में जडेजा की आखिरी बॉल पर ब्लैकवुड ने बॉल हवा में खेली और मोहम्मद सिराज ने उनका कैच पकड़ लिया। जडेजा ने ऑफ साइड पर बॉल फेंकी। ब्लैकवुड ने शॉट खेलने का प्रयास किया और बॉल ऑफ साइड में 30 यार्ड सर्कल के बाहर हवा में आई। मोहम्मद सिराज दौड़ते हुए आए और मिड ऑफ पर कैच पकड़ा। हालांकि, सिराज ने कैच तो पकड़ा, लेकिन कैच लेने के चक्कर में चोटिल हुए, हालांकि चोट गंभीर नहीं थी।
![सिराज ने पहली पारी में एक कैच और एक विकेट लिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/13/siraj-catch_1689196362.jpg)
सिराज ने पहली पारी में एक कैच और एक विकेट लिया।
![सिराज कैच लेने के बाद चोटिल हो गए। हालांकि, चोट गंभीर नहीं थी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/13/siraj-catch-2_1689196369.jpg)
सिराज कैच लेने के बाद चोटिल हो गए। हालांकि, चोट गंभीर नहीं थी।
शुभमन गिल ने पकड़ा शानदार डाइविंग कैच
वेस्टइंडीज की इनिंग्स का आखिरी विकेट आर अश्विन की गेंद पर आया। अश्विन की गेंद पर गिल के शानदार कैच की बदौलत जोमेल वारिकन का विकेट मिला। 65वें ओवर की तीसरी बॉल को वारिकन ने छोड़ना चाहा, लेकिन फिर शॉट को लेग साइड में खेलना चाहा। बॉल वारिकन के ग्लव पर लग कर हवा में आई, इतने में गिल आए और डाइव करते हुए शॉर्ट लेग पर कैच डाइव करते हुए कैच लपक लिया।
![गिल के कैच की बदौलत वारिकन एक रन बना कर पवेलियन लौटे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/13/gill-catch_1689196407.jpg)
गिल के कैच की बदौलत वारिकन एक रन बना कर पवेलियन लौटे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.