साउथ अफ्रीका की चौथी जीत: विमेंस वर्ल्डकप में अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया; वोलवार्ट ने टीम को दी अच्छी शुरुआत
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस वर्ल्ड कप के 16वें मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हरा दिया। हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट हो गई, जवाब में साउथ अफ्रीका ने ये लक्ष्य 8 विकेट खोकर 3 गेंद पहले हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की जीत में ऑलराउंडर मारिजाने कैप का अहम योगदान रहा। कैप ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और उसके बाद बेहद ही दबाव में नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
वहीं साउथ अफ्रीका ही यह चौथी जीत है जबकि न्यूजीलैंड की 5 मैचों में तीसरी हार है।
सोफी डिवाइन को नहीं मिला किसी का साथ
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहला विकेट 6 रन पर गिर गया। सूजी बेट्स 4 रन बना कर शबनिम इस्माइल की गेंद पर आउट हो गई। उसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को अमेलिया कर और सोफी डिवाइन ने संभाला और 76 रनों की साझेदारी की। पहले अमेलिया कर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद सदरवेट 1 और मैडी ग्रीन 30 रन बनाकर आउट हो गईं। इस बीच सोफी डिवाइन ने न्यूजीलैंड की पारी को ओर से संभाले रखा ओर 93 रन बनाकर आउट हुई। इनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। हालीडे भी 24, कैटी मार्टिन 9 और फ्रांसेस माके 7 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं हानाह रोव और तहुहु खाता भी नहीं खोक सकी।
काप ने साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 35 गेंदों पर 34 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में जाकर जीता मैच
न्यूजीलैंड की ओर से दिये गये 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की ओपनर लिजेल ली (17) और वोलवार्ट ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन दोनों के बीच तालमेल के अभाव में 5.4 ओवर में 25 रन के स्कोर पर लिजेल ली रन आउट हो गई। वहीं दूसरी ओर वोलवार्ट डटी रही और 68 रन बनाकर आउट हुई। वोलवार्ट ने आउट होने से पहले लुस के साथ 88 रन की पार्टनशिप की। वोलवार्ट को 36 वें ओवर में अमेलिया कर ने LBW आउट किया।
वहीं लुस 41वें ओवर में आउट हुई जब विकेटकीपर कैटी मार्टिन ने उनका कैच लपका। जिसके बाद लगा कि साउथ अफ्रीका मैच हार जाएगी क्योंकि न्यूजीलैंड के गेंदबाज लगातार विकेट ले रहे थे। पर काप एक ओर डटीं रहीं और 35 गेंदों पर 34 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
भारत को सेमीफाइनल मैच में जीतने के लिए दो मैच जीतना जरूरी
अब विमेंस वर्ल्ड कप में खेले गए 16 मैचों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैच जीतकर नंबर 1 पोजिशन पर है। वहीं साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड से जीतने बाद दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका ने अब तक 4 मैच जीते हैं। पर ऑस्ट्रेलिया का रनरेट उससे ज्यादा है। वहीं भारत ने चार में से दो मैच जीते हैं और उसका नेट रनरेट +0.632 है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम तीसरी हार के बाद नेट रनरेट में नेगेटिव हो गई है। उसका नेट रनरेट -0.216 है। भारत को 3 मैच खेलने हैं।
ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच जीतना जरूरी है। क्योंकि उसे वेस्टइंडीज से भी बड़ी चुनौती मिलने वाली है। वेस्टइंडीज भी 4 मैचों में से 2 मैच ही जीती है और उसके भी तीन मुकाबले बाकी हैं। जिनमें दो मुकाबले पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों के साथ है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.