श्री शंकर लॉन्गजंप में 2024 ओलिंपिक के लिए किया क्वालिफाई: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चौथे दिन भारत को 5 मेडल
- Hindi News
- Sports
- Asian Athletics Championship 2023 Update; Rajesh Ramesh Aishwarya Mishra | Shubha
थाईलैंड10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लाॅन्ग जपं में मुरली श्री शंकर 8.37 मीटर की जंप के साथ सिल्वर मेडल जीते।
थाईलैंड में चल रही 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के चौथे दिन शुक्रवार को भारतीय एथलीटों ने 5 मेडल जीते। जिसमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
भारतीय मिक्स्ड टीम 400 मीटर रिले में जीता गोल्ड
भारतीय मिक्स्ड टीम 400 मीटर रिले में 3.14.70 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रही। टीम में पुरुषों में राजेश रमेश, अमोज जैकब और विमेंस में एश्वार्या मिश्रा और शुभा वेंकेटशन शामिल थीं। वहीं श्रीलंका की टीम ने 3.15.41 सेकेंड का समय के साथ दूसरे और जापान की टीम 3.15.71 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
भारतीय मिक्स्ड टीम 400 मीटर रिले में 3.14.70 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रही।
भारतीय एथलीटों को चौथे दिन सिल्वर मेडल मिले
चौथे दिन भारतीय एथलीटों ने 3 सिल्वर मेडल जीते। विमेंस की हेप्टाथलॉन में 5840 पॉइंट के साथ स्वप्ना बर्मन ने सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहीं। इस इवेंट में उज्बेकिस्तान की एकातेरिना वोरोनिना 6098 पॉइंट के साथ गोल्ड और जापान की युकी यामासाकी ने 5696 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
मेंस लॉन्ग जंप में शंकर ने सिल्वर जीता
वहीं मेंस के लॉन्ग जंप में मुरली श्री शंकर ने 8.37 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। इसके साथ ही पेरिस ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिए। इवेंट में चायना ताइपे के लिन यु टांग ने 8.40 मीटर के साथ गोल्ड और चीन के झांग मिनकुन ने 8.08 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
हाईंजंप मेंस भी सिल्वर
मेंस के हाईं जंप में सर्वेश कुमार ने 2.26 मीटर के दूसरे स्थान पर रहे। साउथ कोरिया के वु सांगयोक 2.28 मीटर के साथ पहले और थाईलैंड के तावन केडोम ने 2.26 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुषों के 400 मीटर हर्डल में संतोष कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
पुरुषों के 400 मीटर हर्डल रेस में संतोष कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में कतर के बसीम मोहम्मद ने गोल्ड और जापान के याशाकु ने सिल्वर मेडल जीता।
भारत ने अब तक 6 गोल्ड सहित 14 मेडल जीते
भारत अब तक 6 गोल्ड मेडल सहित 14 मेडल जीतकर टेबल टैली में तीसरे स्थान पर कायम है। चौथे दिन 400 मीटर मिक्स्ड टीम ने गोल्ड जीता। इसके अलावा भारत के लिए तजिंदरपाल सिंह तूर, पारुल चौधरी, ज्योति याराजी ने1500 मीटर, अजय कुमार सरोज और अब्दुल्ला अबुबकर ने गोल्ड जीता है।
वहीं चौथे दिन स्वप्ना बर्मन , मुरली श्री शंकर, सर्वेश कुमार ने सिल्वर जीते। इसके अलावा शैली सिंह ने भी सिल्वर मेडल जीता है। जबकि 400 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या मिश्रा, तेजस्विन शंकर ने डेकथलॉन और अभिषेक पाल ने 10 हजार मीटर दौड़ और सतोंष कुमार ने 400 मीटर हर्डल में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.