शेयर मार्केट: 572 पॉइंट के करेक्शन के बाद संभला सेंसेक्स; मिल रहा बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों का सपोर्ट
- Hindi News
- Business
- BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: October 21 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![शेयर मार्केट: 572 पॉइंट के करेक्शन के बाद संभला सेंसेक्स; मिल रहा बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों का सपोर्ट शेयर मार्केट: 572 पॉइंट के करेक्शन के बाद संभला सेंसेक्स; मिल रहा बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों का सपोर्ट](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/21/bse-7301614657426_1634789086.jpg)
घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हो रही है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में लगभग आधा पर्सेंट की गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है। दोपहर के सत्र में सेंसेक्स 572 पॉइंट के करेक्शन के साथ 60,687 पर चला गया था। इसी तरफ निफ्टी में भी आज 160 पॉइंट का करेक्शन हुआ था।
IT शेयरों की पिटाई
फिलहाल बेंचमार्क इंडेक्स- निफ्टी और सेंसेक्स के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों के इंडेक्स भी लाल निशान में हैं। बाजार को बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का सहयोग मिल रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी सेक्टर के शेयरों में हो रही है। मेटल शेयरों की भी पिटाई हो रही है।
मजबूत शुरुआत
घरेलू बाजार ने गुरुवार को मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 61,558 पर खुला और 61,621 तक जाने के बाद 60,687 के निचले स्तर तक गिरा। निफ्टी भी 18,350 के ऊपर खुला था, लेकिन 18,106 तक गिर गया। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रुझान दिखा और IRCTC के शेयरों ने भी तेजी पकड़ी।
चौतरफा खरीदारी
सुबह के सत्र में सेंसेक्स के शेयरों में मिला-जुला रुझान रहा। लगभग 10 बजे लगभग आधे शेयरों में मजबूती थी। निफ्टी के बैंक, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में मजबूती का रुझान था। दिग्गज शेयरों को छोड़कर छोटे और मझोले शेयरों के निफ्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
![सेंसेक्स @11.55](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/21/image_1634797570.jpg)
सेंसेक्स @11.55
बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे हैवीवेट स्टॉक्स के अलावा मेटल और आईटी सेक्टर स्टॉक्स में मुनाफावसूली हुई थी। इसके चलते घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। जानकारों के मुताबिक आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, IRCTC, LIC हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया मार्ट, ट्राइडेंट और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों पर फोकस रहेगा।
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े
आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल दोनों 35-35 पैसे तक महंगे हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल का रेट 106 रुपए के पार पहुंच चुका है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपए के पार चल रहा है। दिल्ली में आज पेट्रोल 106.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
FII और DII डाटा
बुधवार को शेयर बाजार में बड़े निवेशकों की तरफ से चौतरफा बिकवाली हुई। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने शुद्ध रूप से 1,843 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने 1,680 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.