शाहीन के खिलाफ टीम इंडिया की तैयारी: राहुल-रोहित, कोहली को नेट्स कराएंगे चौधरी-सकरिया, ताकि अफरीदी की इन स्विंग से परेशान न हों
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम… 24 अक्टूबर 2021 की वो शाम जब टीम इंडिया का स्कोर 6/2 था। यह मौका था पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के पहले मैच का। वहां पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय ओपनर्स को महज 6 रनों पर पवेलियन भेज दिया था। केएल राहुल 3 और रोहित शर्मा 0 पर आउट हुए थे।
करीब एक साल पहले बनीं उस स्थिति का तोड़ टीम इंडिया के थिंक टैंक ने पहले ही निकाल लिया है। उसने 22 साल के इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज से निपटने के लिए बाएं हाथ के मीडियम पेसर मुकेश चौधरी और चेतन सकरिया को नेट बॉलर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजा है। ये सभी केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नेट्स कराएंगे। ताकि शाहीन शाह अफरीदी की इन स्विंगर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान न कर सकें।
शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तानी चैनल डॉन न्यूज से बात करते हुए अफरीदी के फिट होने का ऐलान करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेगा।
यहां याद दिलाना जरूरी है कि दुबई के मैदान पर बाएं हाथ के अफरीदी ने अपनी इन स्विंग गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों की जमकर खबर ली थी। उन्होंने राहुल-रोहित के अलावा विराट कोहली का विकेट निकाला था। ऐसे में भारतीय थिंक टैंक ने पहले से ही भारतीय बल्लेबाजों को बाएं हाथ के गेंदबाज की इन स्विंग गेंदों के लिए तैयार करने का फैसला किया है।
कारगर साबित होगी चौधरी-सकरिया की नेट्स
लेफ्ट आर्म पेसर की इन स्विंग गेंदों राहुल-रोहित को अक्सर परेशान करती रही हैं। ऐसे में चौधरी-सकरिया के साथ भारतीय बल्लेबाजों की प्रैक्टिस कारगर साबित होगी। क्योंकि, भले ही इन दोनों गेंदबाजों के पास शाहीन जितनी स्पीड न हो। स्विंग जरूर है।
उधर, टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू की
अपने बेस कैंप पर्थ के WACA में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। भारतीय बोर्ड ने शनिवार को वीडियो जारी किए हैं। जिसमें भारतीय टीम ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेती दिख रही है।
आमिर ने भी ली थी खबर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को हमेशा से परेशान करते रहे हैं। 5 साल पहले 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय बल्लेबाजों की खूब क्लास ली थी। फाइनल में आमिर ने 16 रन खर्च करके भारत के 3 विकेट चटका दिए थे। उन्होंने रोहित शर्मा (0), विराट कोहली (5) और शिखर धवन (21) को चलता कर दिया था।
23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.