वोक्सवैगन वर्चस 2022 लॉन्च: इसमें 6 एयरबैग के साथ मिलेगी सेफ्टी, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम भी होगा; कीमत 17.91 लाख रुपए से शुरू
- Hindi News
- Tech auto
- 2022 Volkswagen Virtus Sedan Launched In India, Know All About Features, Price, Engine Specs, Rivals
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वोक्सवैगन ने आज भारत में मिड साइज सेडान वर्चस 2022 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपए तय की है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.91 लाख रुपए तक जाती है। कार में 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें वाइल्ड चेरी रेड, कुरकुमा येलो, राइसिंग ब्लू मैटालिक, रेफलेक्स सिल्वर, कार्बन स्टील ग्रे और कैंडी व्हाइट शामिल हैं। कार की बुकिंग पहले से ही 25,000 रुपए में शुरू है।
कार में 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें वाइल्ड चेरी रेड, कुरकुमा येलो, राइसिंग ब्लू मैटालिक, रेफलेक्स सिल्वर, कार्बन स्टील ग्रे और कैंडी व्हाइट शामिल हैं।
VW वर्चस की वैरिएंट वाइज कीमतें
वैरिएंट | कीमत (एक्सशोरूम) |
डायनमिक लाइन 1.0 TSI कंफर्टलाइन MT |
11.22 लाख रुपए |
हाईलाइन MT | 12.98 लाख रुपए |
हाईलाइन AT | 14.28 लाख रुपए |
टॉपलाइन MT | 14.42 लाख रुपए |
टॉपलाइन AT | 15,72 लाख रुपए |
परफॉर्मेंस लाइन 1.5 TSI GT प्लस DSG |
17.92 लाख रुपए |
2022 वोक्सवैगन वर्चस सेफ्टी
वर्चस के सेफ्टी सूट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टी-टकराव ब्रेक, हिल-होल्ड कंट्रोल एक रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल होंगे।
2022 वोक्सवैगन वर्चस फीचर
फीचर के मोर्चे पर, वर्चस न्यू वोक्सवैगन कनेक्टिविटी 2.0 कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।
2022 वोक्सवैगन वर्चस का इंजन और ट्रांसमिशन
वोक्सवैगन वर्चस के हुड के तहत ताइगुन की तरह 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टीएसआई और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई इंजन होंगे। पहला 115 पीएस और 178 एनएम जनरेट करता है, जबकि बाद वाला 150 पीएस/250 एनएम जनरेट करता है। छोटा इंजन या तो 6-स्पीड एमटी या ऑप्शनल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी के साथ हो सकता है, जबकि बड़ा पावर मिल मानक के रूप में 7-स्पीड डीएसजी के साथ मिलेगा।
सियाज से होगा मुकाबला
वर्चस का मुकाबला मार्केट में मौजूद सेडान जैसे स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वर्ना से होगा। होंडा सिटी और हुंडई वर्ना सिर्फ दो कार इस सेगमेंट हैं जो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी आती हैं। साथ ही होंडा ने हाइब्रिड कार होंडा सिटी को भी पेश किया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.