विवादों भरा रहा द एशेज का लॉर्ड्स टेस्ट: स्टार्क के कैच और बेयरस्टो के रनआउट के बाद MCC मेंबर से भिड़े ख्वाजा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- The Ashes|london Test Controversy Usman Khawaja Clashed With MCC Member After Mitchell Starc’s Catch And Jonny Bairstow’s Runout
लंदन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहला समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा लॉन्ग रूम से बाहर MCC मेंबर्स से भिड़ गए।
द एशेज सीरीज का लॉर्ड्स टेस्ट बेन स्टोक्स की पारी के साथ विवादों के लिए जाना जाएगा। यहां बेन स्टोक्स ने आखिरी पारी में 155 रन बनाए। इतना ही नहीं मुकाबले के दौरान 3 विवाद भी खड़े हुए। जिन्हें आप इस स्टोरी में सिलसिलेवार तरीके से देखेंगे।
रविवार रात ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ समाप्त हुए मुकाबले में पहला विवाद मिचेल स्टार्क के कैच से खड़ा हुआ। उसके बाद इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के रनआउट पर भी सवाल खड़े हुए। सोशल मीडिया में इन मामलों पर बहस चल ही रही थी कि दूसरे सेशन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर MCC मेंबर से भिड़ लिए। अब तीनों विवाद विस्तार से पढ़िए…
शुरुआत करते हैं ख्वाजा की बहस से…
पहला लॉन्ग रूम से बाहर MCC मेंबर्स से भिड़े ख्वाजा
5वें दिन पहले सत्र के बाद सभी खिलाड़ी वापस लौट रहे थे। तभी ख्वाजा लॉन्ग रूम में MCC (मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब) के सदस्यों से भिड़ गए। बहस बढ़ने पर सुरक्षाकर्मी ने ख्वाजा और मेबर्स को अलग किया।
MCC ने एक सोशल पोस्ट के जरिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगी। MCC ने पोस्ट में लिखा, ‘वर्ल्ड क्रिकेट में लॉन्ग रूम यूनिक है और वहां पवेलियन से निकलना खिलाड़ियों का अधिकार है। सुबह के खेल के बाद हमारी भावनाएं हाई थीं और आवेश में आकर हमारे कुछ सदस्यों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से बहस की। हम ऑस्ट्रेलियाई टीम से बिना शर्त के माफी मांगते हैं। जिन सदस्यों ने अनुशासनहीनता की है, उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही से गुजरना होगा।’
पहले सेशन के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रही थी, तभी एक MCC मेंबर ने कमेंट किया। जवाब में उस्मान ख्वाजा ने पलटवार किया। इसके बाद बहस शुरू हो गई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया।
देखिए MCC की पोस्ट…
दूसरा: बेयरस्टो के रन आउट पर बवाल
5वें दिन इंग्लिश टीम 371 रन का टारगेट चेज कर रही थी। कप्तान बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के साथ 132 रन की साझेदारी की। डकेट के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स ने साझेदारी शुरु की, लेकिन 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वे स्टोक्स से बात करने के लिए क्रीज से बाहर निकल गए। यह देख विकेटकीपर कैरी ने गेंद पकड़ी और गिल्लियां बिखेर दीं।
नियमों के अनुसार गेंद डेड नहीं थी और ऑस्ट्रेलिया की अपील पर अंपायर ने बेयरस्टो को आउट करार दिया गया। नियम के अनुसार बेयरस्टो आउट थे, लेकिन खेल भावना के अनुसार उन्हें आउट करना ठीक नहीं था, क्योंकि वे रन नहीं भाग रहे थे। बेयरस्टो 10 रन के स्कोर पर आउट हुए।
बेयरस्टो अपने कप्तान बेन स्टोक्स से बात करने क्रीज से निकले, तभी एलेक्स कैरी ने उन्हें रनआउट कर दिया।
रनआउट होने के बाद बेयरस्टो फील्ड अंपायर से बात करते नजर आए।
तीसरा: स्टार्क ने डकेट का कैच पकड़ा, बॉल जमीन से टकराई…फैसला नॉटआउट
चौथी दिन का खेल खत्म होने में 2 ओवर बचे थे। दूसरी पारी में इंग्लिश ओपनर बेन डकेट (50 रन) को कैमरन ग्रीन ने 29वें ओवर की 5वीं गेंद बाउंसर फेंकी, जिस पर डकेट ने अपर कट खेला और बॉल बैट के बॉटम में लगकर फाइन लेग की ओर चली गई। जहां स्टार्क ने कैच किया। थर्ड अंपायर ने नो-बॉल चेक की और डकेट पवेलियन लौटने लगे। तभी फील्ड अंपायर ने डकेट को रोक लिया और थर्ड अंपायर के फैसले का इंतजार करने को कहा।
थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा कि कैच पकड़ने के बाद स्टार्क का हाथ जमीन से टकराया। गेंद का एक हिस्सा पूरी तरह जमीन पर और दूसरा हिस्सा फील्डर के हाथ में था। थर्ड अंपायर ने अपने फैसला दिया और बैटर को नॉटआउट करार दिया। अब 3 पॉइंट्स में देखिए कैच विवाद…
- थर्ड अंपायर के फैसले पर बहस करते नजर आए कमिंस थर्ड अंपायर मरे इरासमस के फैसले से ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स निराश नजर आए। उनके कप्तान पैट कमिंस इस बारे में फील्ड अंपायर से बहस करते भी दिखे, लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला कायम रहा। अगर डकेट आउट हो जाते, तो स्टंप्स पर इंग्लैंड का स्कोर 113 रन पर 5 विकेट हो जाता।
- MCC ने बताया- क्यों सही था कैच क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया हैंडल पर अंपायर के फैसले का समर्थन किया। MCC ने बताया, ‘नियम 33.3 के अनुसार, कैच तभी क्लीन माना जाएगा जब गेंद पर फील्डर का पूरा कंट्रोल हो। उससे पहले गेंद जमीन से नहीं टकरानी चाहिए। स्टार्क ने जब कैच लिया तब वह डाइव कर रहे थे, यानी उनका गेंद पर पूरा कंट्रोल नहीं था। डाइव के दौरान गेंद जमीन से टकरा गई, यानी कैच क्लीन नहीं था। इसीलिए थर्ड अंपायर का फैसला सही है।’
- ग्लेन मैक्ग्राथ ने डिसिजन को ‘बकवास’ बताया ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ इस फैसले के दौरान BBC के लिए कॉमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने कॉमेंट्री करते हुए फैसले को बकवास बताया। उन्होंने कहा, ‘यह सबसे खराब डिसिजन है। कैच क्लीन है, बॉल पर पूरी तरह से स्टार्क का कंट्रोल था, फैसला नॉटआउट नहीं दिया जा सकता। मैं माफी मांगना चाहूंगा, लेकिन ये बकवास है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा! कैच पूरी तरह से क्लीन है।’
डकेट को स्टार्क ने फाइन लगे की दिशा में कैच किया, डकेट बाहर भी जाने लगे, लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया।
स्टार्क के कैच पर MCC की सफाई…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.