विमेंस प्रीमियर लीग में आज मुंबई V/S यूपी: टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले जीती है MI; देखें पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई17 मिनट पहले
विमेंस प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे मैच शुरू होगा। मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वह 3 मैचों में 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी है। वहीं वॉरियर्ज ने 3 में से 2 मैच जीते हैं, वह 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
मुंबई ने टूर्नामेंट में दिल्ली, बेंगलुरु और गुजरात को हराया। वहीं यूपी ने बेंगलुरु और गुजरात को हराया, वहीं दिल्ली के खिलाफ उन्हें हार मिली। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में सफर, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…
मुंबई टेबल टॉपर्स
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट के पहले मैच से ही अपना दबदबा दिखाना शुरू कर दिया। टीम ने गुजरात को पहले मैच में 143 रन से हराया। बेंगलुरु से दूसरे मैच में मिले 156 रन के टारगेट को 14.2 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। फिर तीसरे मैच में दिल्ली को 105 रन पर ऑलआउट कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।
टीम की साइका इशाक 3 मैचों में 9 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं हेली मैथ्यूज इतने ही मैचों में 6 विकेट लेकर और 156 रन बनाकर सबसे वैल्युएबल प्लेयर बनी हुई हैं। टीम से कप्तान हरमनप्रीत, इजाबेल वॉन्ग, अमीलिया केर और नैटली सीवर ब्रंट ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
वॉरियर्ज में कई गेमचेंजर प्लेयर
टूर्नामेंट में अगर कोई टीम मुंबई जैसी ताकतवर टीम को हरा सकती है तो वह यूपी वॉरियर्ज ही है। टीम को दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली है, लेकिन जिस अंदाज में टीम ने गुजरात और बेंगलुरु के खिलाफ 2 मैच जीते, उससे साफ है कि टीम में कुछ प्लेयर ऐसी हैं जो किसी भी मैच को पलट सकती हैं।
यूपी ने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ आखिरी 17 बॉल पर 58 रन बनाकर 3 विकेट से मुकाबला जीता था। फिर बेंगलुरु से मिले 139 रन के टारगेट को 13 ओवर में बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया था। दिल्ली के खिलाफ टीम को 42 रन की हार मिली थी, तब टीम 212 रन का टारगेट हासिल नहीं कर सकी थी।
टीम से कप्तान एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा और किरण नवगिरे ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर औसत स्कोर 171 है। बैटिंग फ्रेंडली इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिली है। टूर्नामेंट में टीमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद कर रही हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग लेकर बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने पर फोकस करेगी।
वेदर कंडीशन
मुंबई में इस वक्त गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। रविवार रात का तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। रात में अब ओस गिरने लगी है, ऐसे में बाद में बॉलिंग करने वाली टीमों को बॉल ग्रिप करने में परेशानी हो सकती है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
यूपी वॉरियर्ज : एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नु मनी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.