लिस्टिंग के बाद जोमैटो ने दिया 85% तक का रिटर्न: जेएम फाइनेंशियल, UBS ने दी खरीदारी की रेटिंग, 1 साल में 165-170 रुपए का दिया टार्गेट
- Hindi News
- Business
- Zomato Gave Up To 85% Return, JM Financial, UBS Give Buy Rating, Target Of Rs 165 170 In 1 Year
मुंबई11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो में पैसे लगाने वालों की चांदी हो गई है। जोमैटो के शेयर ने लिस्टिंग के बाद 85% तक का रिटर्न दिया। आगे भी ये तेजी लगातार जारी रहेगी। ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों के लिए अगले एक साल में 165-170 रुपए का टार्गेट दिया है। कंपनी का मार्केट कैपेटलाइजेशन 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।
जेएम फाइनेंशियल, UBS ने जोमैटो को खरीदारी की रेटिंग दी
घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है, साथ ही 12 महीने के लिए 170 रुपए प्रति शेयर का टार्गेट दिया है। इसके अलावा UBS ने भी शेयर पर 165 रुपए का टार्गेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक भारत में एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 करोड़ है। इससे टोटल 5-7 करोड़ ऑनलाइन ऑर्डर आते हैं। जबकि चीन में 50-55 करोड़ और अमेरिका 10-12.5 करोड़ ऑर्डर आते हैं।
1 साल में 17-20% से ज्यादा प्रॉफिट नहीं देगा जोमैटो: ब्रोकरेज फर्म
ब्रोकरेज फर्म ने लिस्टिंग के बाद शेयर खरीद का वैल्युएशन किया, उन्हें लगता है कि, जोमैटो का शेयर 29 जुलाई की क्लोजिंग प्राइज 141 रुपए से अगले एक साल में 17-20% से ज्यादा का प्रॉफिट नहीं देगा। निवेशक जोमैटो की वैल्युएशन ग्लोबल कंपनियों की तुलना में थोड़ी ज्यादा है, लेकिन ग्रोथ पोटेंशियल अच्छी है और प्रीमियम को सही ठहराती है।
मजबूत बैलेंस शीट का मिल सकता है फायदा
स्विस ब्रोकरेज का मानना है कि, जोमैटो का रेवेन्यू 40% से ज्यादा का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) देगा। जिससे ये इस क्षेत्र की सबसे तेजी से बढ़ती इंटरनेट कंपनियों में से एक बन जाएगी। रेडसीर के अनुमान के अनुसार, भारत में फूड सर्विस बिजनेस कैलेंडर ईयर 2025 तक 110 बिलियन डॉलर (8.18 लाख करोड़ रुपए) होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि, मजबूत बैलेंस शीट के कारण जोमैटे इसका फायदा लेने वाली प्रमुख कंपनी बन सकती है।
5 सालों में ग्रुप लेवल पर 46% रेवेन्यू बढ़ने का अनुमान
जेएम फाइनेंशियल ने एक रिपोर्ट में कहा कि, हाइपरप्योर बिजनेस में भी मजबूत उछाल की उम्मीद करते हैं। हाइपरप्योर रेस्तरां के लिए जोमैटो का सप्लाई प्लेटफॉर्म है। जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो के लिए 5 सालों में ग्रुप लेवल पर 46% रेवेन्यू बढ़ने का अनुमान लगाया है। रिपोर्ट के मुतबिक अन्य प्लेटफॉर्म्स का फायदा उठाने से भी ग्रोथ बढ़ेगी।
जोमैटो के शेयर BSE पर 115 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे, जो कि आज यानी शुक्रवार को 5.89% की गिरावट के साथ 133.35 रुपए पर बंद हुआ।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.