लाबुशेन को लगी बॉल, हाथ से बैट छूटा: भरत का डाइविंग कैच, काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी; WTC फाइनल- पहले दिन के मोमेंट्स
लंदनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जा रहा है। बुधवार को लंदन के द ओवल मैदान पर पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 333 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड शतक बनाकर पहले दिन नॉटआउट रहे।
पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। मार्नस लाबुशेन को मोहम्मद सिराज की बॉल लगी और उनके हाथ से बैट छूट गया। केएस भरत ने डाइविंग कैच लिया और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी ये मैच देखने पहुंचे।
पहले दिन के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स हम आगे स्टोरी में जानेंगे…
1. काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी
बुधवार दोपहर 3 बजे टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर्स डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा समेत टीम के बाकी प्लेयर्स ने भी काली पट्टी बांधी।
दोनों ही टीमों ने काली पट्टी ओडिशा में हुए रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांधी। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को शाम 7 बजे के करीब 3 ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। हादसे में 288 लोगों की मौत हुई, वहीं 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने बालासोर रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधी।
2. लाबुशेन को लगी सिराज की बॉल, हाथ से बैट छूटा
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ही ओवर में ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया। नंबर-3 पर उतरे मार्नस लाबुशेन को शुरुआत में दिक्कतें आईं। 8वें ओवर की पहली ही बॉल उन्हें मोहम्मद सिराज ने बाउंसर फेंकी। बॉल उनके ग्लव्स से लगी और बैट उनके हाथ से छूट गया।
ग्लव्स पर बॉल लगते ही मार्नस लाबुशेन के हाथ से बैट छूट गया।
3. LBW होने से बचे लाबुशेन को शमी ने बोल्ड किया
लाबुशेन को शुरुआत से ही दिक्कतें हो रही थीं। 16वें ओवर की पांचवीं बॉल उन्हें शार्दूल ठाकुर ने पैड्स पर मारी। इंडियन प्लेयर्स ने अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल स्टंप को छूते हुए जा रही थी। अगर फील्ड अंपायर लाबुशेन को आउट देते तो ऑस्ट्रेलिया के रिव्यू लेने पर भी लाबुशेन आउट ही रहते।
18वें ओवर में शार्दूल ने एक बार फिर लाबुशेन के पैड्स पर बॉल मारी। अंपायर ने फिर बैटर को नॉटआउट दिया, भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन इस बार बॉल स्टंप्स को छोड़ते हुए जा रही थी। 2 बार बचने के बाद 25वें ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद शमी ने लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।
इम्पैक्ट: लाबुशेन लंच के बाद दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। वह 26 रन बनाकर आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा।
मार्नस लाबुशेन LBW अपील में बाल-बाल बच गए। उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया, रिप्ले में बॉल स्टंप्स से लग रही थी। अगर फील्ड अंपायर बैटर को आउट करार देते रिव्यू लेने पर भी बैटर आउट ही रहते।
मोहम्मद शमी की बेहतरीन इन-स्विंग बॉल पर मार्नस लाबुशेन बोल्ड हो गए।
शमी की इन-स्विंग बॉल को मार्नस लाबुशेन आउट स्विंग समझकर खेलने गए थे।
4. केएस भरत का डाइविंग कैच
22वें ओवर की चौथी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने डेविड वार्नर को पवेलियन भेज दिया। शार्दूल ने शॉर्ट पिच बॉल फेंकी, वार्नर ने पुल शॉट खेला। बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, विकेटकीपर केएस भरत ने अपने दाहिने तरफ डाइव मारी और बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
इम्पैक्ट: वार्नर 43 रन बनाकर आउट हुए और अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर सके। वार्नर के आउट होने के साथ ही उनकी लाबुशेन के साथ 69 रन की पार्टनरशिप टूटी और भारत को हावी होने का मौका मिला।
केएस भरत ने बेहतरीन डाइव मारकर डेविड वार्नर का कैच पकड़ा।
डेविड वार्नर 43 रन बनाकर आउट हुए।
5. कपिल देव, शिखर धवन पहुंचे मैच देखने
WTC का फाइनल देखने कई दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे। भारत से कपिल देव और शिखर धवन स्टैंड्स में बैठकर मैच देखते नजर आए। वहीं सौरव गांगुली, रवि शास्त्री, हरभजन सिंह और श्रीसंत कॉमेंट्री करने गए हैं। इनके अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, इंग्लैंड के नासिर हुसैन समेत ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और श्रीलंका के कुमार संगकारा भी WTC का फाइनल देखने पहुंचे हैं।
शिखर धवन और क्रिस गेल स्टैंड्स में बैठकर मैच देखते नजर आए।
कपिल देव स्टैंड्स में बैठकर मैच देखते नजर आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.