रणजी ट्रॉफी LIVE अपडे्टस: गोवा के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हुए अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ का बल्ला भी रहा खामोश
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए अजिंक्य रहाणे रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी में गोवा के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए। गोवा के खिलाफ कप्तान पृथ्वी शॉ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रहाणे ने 3 गेंद का सामना किया और आउट हो गए।
कप्तान शॉ का बल्ला भी मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। उन्होंने 13 गेंद का सामना किया और 9 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों खिलाड़ी इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि, पिछले मुकाबले में रहाणे ने सौराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अजिंक्य को बाहर कर दिया गया है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों को रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने को कहा है।
आज की अन्य बड़ी खबरें-
इशांत शर्मा को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इशांत शर्मा का चयन नहीं हुआ है।
गुवाहाटी में दिल्ली और झारखंड के बीच ग्रुप एच के मैच का खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम से बाहर किए गए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर सभी की निगाहें रहेगी। दिल्ली की टीम मैच में पहले गेंदबाजी कर रही है। IPL की नीलामी में भी इशांत को किसी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के साथ नहीं जोड़ा है। भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके इस खिलाड़ी के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है। वहीं, यश धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया था और वह अपनी इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखकर दिल्ली को पूरे अंक दिलवाने में अहम योगदान देना चाहेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.