मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर: कोरोना पॉजिटिव आए हैं; 3 मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Tour Of India 2022; Mohammed Shami Tests Positive For Covid 19, Mohammed Shami, Umesh Yadav, Shardul Thakur
मोहाली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
20 सितंबर को शाम 7:30 बजे से मोहाली में खेला जाएगा पहला मुकाबला।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। कोविड़ रिपोर्ट पॉजिटिव आने से 32 साल के इस तेज गेंदबाज की वर्ल्ड कप टीम में आने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। क्योंकि, इस सीरीज से उनकी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, उनके पास साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका रहेगा। पिछले हफ्ते घोषित वर्ल्ड कप टीम में मोहम्मद शमी को स्टैंड बाय पर रखा गया था।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 दौरे से ठीक पहले तेज गेंदबाज की कोविड़ रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर फैसला कोविड से उबरने के बाद लिया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच क्रमश: 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में हैं। हालांकि, इस मामले में BCCI की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
वर्ल्ड कप से पहले अहम टी-20 सीरीज
मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज अहम होंगी। क्योंकि, वर्ल्ड कप टीम में वापसी का यह शमी के पास आखिरी मौका है। टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स की नजर इस तेज गेंदबाज पर टिकी होंगी।
ठाकुर को मिल सकता है मौका
20 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज में मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शार्दुल मोहम्मद शमी की जगह लेंगे। फिलहाल वे किसी भी फार्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।
टीम ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.