मारुति लाएगी इलेक्ट्रिक स्मॉल SUV: टाटा पंच ईवी को टक्कर देने की कर रही तैयारी, इसकी 300km की ड्राइविंग रेंज के साथ हो सकती है 10 लाख कीमत
नई दिल्ली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मारुति भी इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में कदम रखने जा रही है। मारुति एक स्मॉल इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रही है। इस कार का कोडेनम मारुति सुजुकी YY8 है। सोर्स के मुताबिक इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम हो सकती है। जिसमें 200 से 300 तक की रेंज मिलने का अनुमान है।
बीते साल टाटा पंच ने स्मॉल SUV सेगमेंट में टाटा पंच को पेश किया था और कई लीक्स रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार कर रही है।
ऑटो ब्लॉग्स वेबसाइट के मुताबिक, मारुति ब्रांड की यह कार जीरो एमिशन पर काम करेगी। इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है और इसका कोडनेम YY8 है। इसकी बॉडी SUV टाइप की होगी। इस कार की सबसे बड़ी टक्कर टाटा पंच की इलेक्ट्रिक वर्जन से होगी।
टाटा मोटर्स ला चुकी है कई कार
टाटा मोटर्स पहले ही अपनी कई किफायती इलेक्ट्रिक कार को पेश कर चुकी हैं। इसमें टाटा टिगोर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी को पेश कर चुकी है और यह भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रही हैं। इसके अलावा टाटा इस साल के दौरान टाटा टिआगो ईवी, टाटा पंच ईवी और टाटा अल्ट्रोज ईवी को पेश कर सकती हैं।
टोयोटा की ईवी की तरह नजर आ सकती है
मारुति सुजुकी YY8 8 माइक्रोएसयूवी कार इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन के साथ दस्तक दे सकता है। यह टोयोटा की बीईवी की तरह नजर आ सकती है, जो ताइवान में मौजूद है। मारुति की यह कार 5 सीटर होगी। हालांकि इस कार प्रोडक्शन गुजरात स्थित प्लांट में हो सकता है।
कंपनी हर साल इस इलेक्ट्रिक कार की 1.5 लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर सकती है। और इसे 2024 के आसपास पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी इन सभी बातों को कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.