भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: रोहित-राहुल की पार्टनरशिप से भारत मजबूत, पिच बल्लेबाजी के लिए अब पहले से आसान हुई
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sushil Doshi Podcast India Strengthened Due To Rohit Rahul Partnership Pitch Is Now Easier For Batting
नई दिल्ली10 मिनट पहले
भारत और इंग्लैंड की टीम ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रही हैं। भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास अब भी 56 रनों की बढ़त है। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि पिच अब पहले की तुलना में बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई है। ऐसे में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की अच्छी पार्टनरशिप ने भारत को मैच में अच्छी स्थिति में ला दिया है।
तीसरे दिन का खेल काफी अहम
दोषी ने कहा कि पिच भले ही पहले से आसान हो गई हो, लेकिन इंग्लैंड में कंडीशंस कभी भी बदल सकते हैं। अगर बादल फिर से छा गए तो इंग्लैंड के गेंदबाजों को एडवांटेज हो सकता है। ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाकर मुकाबले में अपना पलड़ा भारी कर सकती है। इस लिहाज से तीसरे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। तीसरा दिन यह तय कर सकता है कि मैच किस दिशा में आगे जाएगा।
पहली बार इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया नहीं
दोषी ने कहा कि सीरीज में ऐसा पहली बार देखा गया जब जो रूट का विकेट गंवाने के बावजूद इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया नहीं। ओली पोप और क्रिस वोक्स सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे थे, लेकिन दोनों ही बिल्कुल भी दबाव में नहीं दिखे। पोप और वोक्स दोनों ने अर्धशतक जमाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली ने भी उपयोगी पारियां खेलकर इंग्लैंड को 290 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
भारत के पास था बढ़त लेने का मौका
दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि दूसरे दिन के खेल में एक समय ऐसा लगने लगा था कि भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर सकती है। इंग्लैंड की आधी टीम सिर्फ 62 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज इसके बाद लय कायम नहीं रख सके। कंडीशंस बेहतर होने से भी इंग्लैंड को फायदा मिला। गेंद पहले दिन की तरह स्विंग नहीं हो रही थी। साथ ही उछाल में भी कमी आई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.