भास्कर LIVE अपडेट्स: बंगाल हिंसा की जांच CBI से करवाने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Dainik Bhaskar Breaking News Headlines Today, India And World Latest Pictures Videos
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले हिंसा की जांच केंद्रीय एजेंसी CBI से करवाने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है।
इससे पहले 20 सितंबर को सुनवाई के दौरान बंगाल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि एक मर्डर केस में जिसे विक्टिम बताया गया है, वह दरअसल जिंदा है। मामले में CBI जांच का बंगाल सरकार ने विरोध किया है।
सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि केस के तथ्य और परिस्थितियों के आधार पर केस CBI को ट्रांसफर किया जाता है। इस मामले में एक तरफ से सभी मामले CBI को ट्रांसफर किए गए। एक मर्डर विक्टिम जिंदा है और यह सब हैरान करने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद 28 सितंबर से सुनवाई करने को कहा था।
CPI नेता कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष और CPI नेता कन्हैया कुमार आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लेंगे। कांग्रेस मुख्यालय में शाम साढ़े चार बजे कन्हैया और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि 2024 के चुनाव में जीत के लिए कन्हैया को बिहार कांग्रेस की अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.