भारत-इंग्लैंड टेस्ट में दिखा कोच राहुल द्रविड़ का यह रूप: भारत ने 98 रन पर गंवा दिए थे 5 विकेट; फिर ऋषभ पंत ने जमाया शतक
- Hindi News
- Sports
- India Vs England (Birmingham) Test Day 1 Highlights Updates | Rahul Dravid Rishabh Pant
बर्मिंघम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का अलग अवतार देखने को मिला। आमतौर पर शांत रहने वाले द्रविड़ शुक्रवार को ज्यादा ही खुश नजर आए। वे पंत के शतक के बाद खुशी से उछल पड़े और उत्साह से चिल्लाने लगे। उनका चिल्लाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। द्रविड़ का यह रूप कम ही देखने को मिलता है।
बर्मिंघम में ऋषभ पंत ने पांचवां टेस्ट शतक जमाया। पहले दिन भारत ने सात विकेट पर 338 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महज 89 गेंद में शतक जड़कर भारत की दमदार वापसी कराई है। पंत मैच में 146 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 111 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
दो हजारी बने पंत
ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के आंकड़े को भी पार कर लिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 98 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। इस दौरान पंत की बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के सभी गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए।
फ्लॉप रहा टॉप-मिडिल ऑर्डर
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत के लिए शुभमन गिल (17) के साथ चेतेश्वर पुजारा (13) ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन वे टीम को ठोस शुरुआत नहीं दिला सके। हनुमा विहारी भी सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन का रुख कर लिए। जबकि विराट कोहली सिर्फ 11 रन बना सके। श्रेयस अय्यर ने 15 रन बनाए।
सीरीज में 2-1 से आगे है भारत
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी। सीरीज के चार मैच खेले खेले जा चुके थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण पांचवें टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच री शेड्यूल हुआ यह मुकाबला इस साल खेला जा रहा है।
सीरीज में भारतीय टीम की स्थिति काफी मजबूत है। टीम इंडिया 2007 के बाद फिर से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के करीब है। सीरीज में 2-1 की लेने के बाद मेजबान इंग्लैंड के लिए यह मैच करो या मरो का हो चुका है। टीम इंडिया अगर इस मैच को ड्रॉ भी करा देती है वह सीरीज जीत जाएगी लेकिन इंग्लैंड को बराबरी के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.