भारत Vs पाकिस्तान क्रिकेट मैच: टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान को 11 में से 9 मुकाबलों में हरा चुकी है विमेंस टीम इंडिया
- Hindi News
- Sports
- Women’s Team India Has Defeated Pakistan In 9 Out Of 11 Matches In T20 Cricket
बर्मिंघम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को विमेंस टी-20 क्रिकेट में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हो रहा है। भारत-पाक के इस मैच का दोनों देशों के फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। ये महा मुकाबला बर्मिंघम, एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत हार के साथ हुई थी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 4 टी-20 मुकाबलों से भारतीय टीम अजेय रही है।
बर्मिंघम में बारिश की आशंका
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर इंग्लैंड का मौसम फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। बर्मिंघम में कल दिन भर बादल छाए हैं। दोपहर 3 बजे के करीब वहां पर बारिश भी हो सकती है। बर्मिंघम में रविवार का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कैसी होगी एजबेस्टन की पिच
एजबेस्टन की पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। वैसे टी20 मैचों में इस मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है। फटाफट क्रिकेट में एजबेस्टन के मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 164 रन रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अपना मैच हार कर आ रही हैं, ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में खाता खोलना चाहेंगी।
कहां होगा LIVE प्रसारण
भारत और पाक के बीच ये टी20 मैच Sony नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित होगा।
Sony Six – इंग्लिश
Sony Liv – Streaming
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.