बांग्लादेश का वेस्टइंडीज में क्लीन स्वीप: कैरेबियंस को उनके घर में 3-0 से हराया, तैजुल इस्लाम ने चटकाए 5 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Bangladesh Tour Of West Indies; WI V S SATNA 3rd ODI, Bangladesh Clean Sweep In West Indies
गुयाना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश ने बड़ी सफलता हासिल की है। उसने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में उसी के घर में 3-0 से हराया है। तमीम इकबाल की कप्तानी में खेल रही टीम ने रविवार को आखिरी वनडे मुकाबले में मेजबानों को 4 विकेट से मात दी है। इस जीत के हीरो तैजुल इस्लाम रहे। 30 साल के इस गेंदबाज ने 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
लिमिटेड ओवर के दिग्गज क्रिकेटर निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम की यह घर में करारी हार है। टीम बांग्लादेश की मेजबानी कर रही थी। उसने टेस्ट सीरीज 2-0 और टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। तो ऐसा लगा था कि बांग्लादेश वनडे सीरीज भी गंवा देगी। लेकिन, हुआ इसके उलटा। बांग्लादेश की टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है।
यहां बता दें कि इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज को 22 जुलाई से टीम इंडिया की मेजबानी करनी है। भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड में तीसरा वनडे खेलने के बाद पोर्ट ऑफ स्पेन के लिए रवाना हो सकती है। वहां उसे 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।
एकतरफा रहे सभी मुकाबले
वनडे सीरीज के सभी मुकाबले एकतरफा रहे। पहला मैच बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीता था। तो दूसरे में उसने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मात दी। अब सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मेजबानों को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली।
लिटन दास का अर्धशतक
यहां बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 48.4 ओवर में 178 रन का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से कप्तान निकोलस पूरन ने 73 रन बनाए। कीकी कार्टी ने 33 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से इस्लाम के अलावा नसुम अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में 179 रनों का लक्ष्य मेहमान टीम ने 48.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम ने पहला विकेट 20 रन पर गंवा दिया था। ऐसे में कप्तान तमीम इकबाल (34 रन) ने लिटन दास (50) के साथ 50 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई। कैरेबियाई टीम की तरफ से गुणाकेश मोटी ने 4 विकेट अपने नाम किए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.