बनेगी 10 लीड मैनेजरों की टीम: LIC का IPO मैनेज करने की होड़ में 16 मर्चेंट बैंकर, DIPAM के सामने 24 और 25 अगस्त को देंगे प्रेजेंटेशन
- Hindi News
- Business
- 16 Merchant Bankers Competing To Manage LIC’s IPO, Presentation In Front Of DIPAM On August 24 And 25
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- लीड मैनेजर ऑफर डाक्यूमेंट की ड्राफ्टिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं
- प्रॉस्पेक्टस और उनके अहम फीचर्स वाले वैधानिक विज्ञापन तैयार करते हैं
- इश्यू के बाद आवेदकों को शेयर एलोकेशन या रिफंड के बारे में बताते हैं
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO मैनेजमेंट का काम हासिल करने के लिए मर्चेंट बैंकरों में तगड़ी होड़ है। दरअसल, इसके IPO के देश का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है कि इसके लिए घरेलू और विदेशी सहित लगभग 16 मर्चेंट बैंकर रेस में हैं। ये बैंकर 24 और 25 अगस्त को डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सामने प्रेजेंटेशन देने वाले हैं।
ऑफर डाक्यूमेंट की ड्राफ्टिंग और डिजाइनिंग का काम
देशी-विदेशी वित्तीय संस्थान जो लीड मैनेजर बनने को लेकर होड़ कर रहे हैं, उनके IPO की प्रक्रिया में बहुत से काम होते हैं। वे ऑफर डाक्यूमेंट की ड्राफ्टिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं। प्रॉस्पेक्टस और उनके अहम फीचर्स वाले ऐड तैयार करते हैं। उनको इश्यू के बाद आवेदकों को शेयर एलोकेशन या रिफंड के बारे में बताना होता है। उन्हें एस्क्रो एकाउंट का मैनेजमेंट भी करना होता है, जिसमें एप्लिकेशन के पैसे आते हैं।
सात इंटरनेशनल बैंक मंगलवार को प्रेजेंटेशन देंगे
DIPAM के सर्कुलर के मुताबिक, बीएनपी पारिबा, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और DSP मेरिल लिंच (अब BofA सिक्योरिटीज के नाम से जानी जाती है) सात इंटरनेशनल बैंक मंगलवार को उसके सामने प्रेजेंटेशन देंगे। कल ही प्रेजेंटेशन देने वाले दूसरे बैंकरों में गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, JP मॉर्गन इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) शामिल हैं।
बुधवार को होगा घरेलू वित्तीय संस्थानों का प्रेजेंटेशन
बुधवार को नौ घरेलू बैंकर दीपम के अधिकारियों के सामने प्रेजेंटेशन देने वाले हैं। IPO के जरिए LIC के शेयरों की बिक्री का काम दीपम देख रहा है। घरेलू बैंकरों में एक्सिस कैपिटल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, HDFC बैंक, ICICI सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज शामिल हैं। JM फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, SBI कैपिटल और यस सिक्योरिटीज इंडिया का प्रेजेंटेशन भी बुधवार को होने वाला है।
दीपम ने 15 जुलाई को आवेदन मंगाए थे
LIC के IPO के मर्चेंट बैंकर अपॉइंट करने के लिए दीपम ने 15 जुलाई को आवेदन मंगाए थे। कंपनी का इश्यू हैंडल करने के लिए दीपम 10 बुक रनिंग लीड मैनेजरों की टीम अपॉइंट करना चाहता है। इसके लिए बिडिंग करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त थी। आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने पिछले महीने LIC के IPO को हरी झंडी दिखाई थी।
प्री-IPO ट्रांजैक्शन एडवाइजर हैं डेलोइट और SBI कैप्स
सरकार IPO में अपने कितने शेयर बेचेगी, यह ऑल्टरनेटिव मैकेनिज्म ऑन स्ट्रैटेजिक डिसइनवेस्टमेंट नाम की मंत्रियों की समिति तय करेगी। सरकार ने IPO से पहले LIC की एंबेडेड वैल्यू का पता लगाने के लिए मिलीमैन एडवाइजर्स को अपॉइंट किया था। डेलोइट और SBI कैप्स को प्री-IPO ट्रांजैक्शन एडवाइजर बनाया गया है।
इस वित्त वर्ष सरकार ने विविनिवेश से जुटाए हैं 8,368 करोड़
LIC की लिस्टिंग वित्त वर्ष 2021-22 के लिए तय 1.75 लाख करोड़ रुपए की विनिवेश योजना का लक्ष्य हासिल करने के लिहाज से अहम होगी। इस वित्त वर्ष अब तक सरकार ने एक्सिस बैंक में SUUTI का शेयर बेचकर और NMDC और HUDCO में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 8,368 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.