फुटबॉलर डेविड बेकहम पहुंचे भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल देखने: सचिन के आगे नतमस्तक हुए शतकवीर कोहली, रिटायर्ड हर्ट हुए गिल; टॉप मोमेंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; India Vs New Zealand Match Moments Video | Rohit Sharma Shubman Gill David Beckham
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 397 रन बनाए। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने सेंचुरी बनाई।
विराट शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर के आगे नतमस्तक हुए, उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दी। इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम सेमीफाइनल देखने पहुंचे। टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दोबारा बैटिंग करने उतरे।
1. डेविड बेकहम पहुंचे मैच देखने, कोहली को बधाई भी दी
इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। बुधवार (15 नवंबर) को बेकहम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ स्टेडियम में दिखाई दिए।
बेकहम सेमीफाइनल से पहले मैदान पहुंचे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। पहली पारी खत्म होने के बाद बेकहम ने सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली को बधाई भी दी।
मैच से पहले डेविड बेकहम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
डेविड बेकहम ने विराट कोहली को उनके 50वें शतक के लिए बधाई दी
2. सचिन तेंदुलकर ने ट्रॉफी प्रेजेंट की
भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर सचिन तेंदुलकर सेमीफाइनल से पहले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। सचिन 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा थे। इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भी सचिन ने ट्रॉफी प्रेजेंट की थी। वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैचों में कई दिग्गज खिलाड़ी मैच से पहले ट्रॉफी प्रेजेंट करने के लिए आ चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर को ICC वर्ल्ड कप 2023 का ग्लोबल ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है।
3. विवियन रिचर्ड्स ने ट्रॉफी के साथ फोटो भी क्लिक कराई
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो भी क्लिक कराई। उनके अलावा युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मैच देखने पहुंचे।
वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रहे विवियन रिचर्ड्स का वनडे में करियर शानदार रहा है। उन्होंने 1975 से 1991 तक कुल 187 मैच खेले और 6721 रन बनाए।
4. रिव्यू में बचे विराट कोहली
9वें ओवर की चौथी बॉल टिम साउदी ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। बॉल विराट कोहली के पैड्स पर लगी और बाउंड्री के बाहर चली गई। न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। केन विलियमसन और टिम साउदी के बीच लंबी चर्चा के बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल कोहली के बैट से लगी थी। अंपायर ने फैसला बरकरार रखा और कोहली नॉट आउट रहे। इस वक्त कोहली खाता भी नहीं खोल सके थे।
विराट कोहली LBW अपील में नॉटआउट रहे थे।
5. गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए
शुभमन गिल 23वें ओवर की चौथी बाल पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें पैर में खिंचाव आया था। गिल इस वक्त 65 बॉल पर 79 रन बनाकर खेल रहे थे। कुछ देर आराम करने के बाद गिल को अच्छा महसूस हुआ और वह 50वें ओवर में बैटिंग करने उतरे। उन्होंने 66 बॉल पर नाबाद 80 रन की पारी खेली।
क्रैम्प के बाद गिल मैदान पर ही लेट गए। गिल ने 66 बॉल पर नाबाद 80 रन की पारी खेली।
6. कोहली ने सचिन को नमन किया
विराट कोहली ने 113 बॉल पर 117 रन की पारी खेली। यह विराट के करियर का 50वां शतक रहा। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा। शतक पूरा करने के बाद कोहली ने सचिन के सामने सिर झुकाकर उनका अभिवादन किया। उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दी।
कोहली ने शतक लगाने के बाद सचिन के सामने झुककर उनका नमन किया।
शतक के बाद कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.