फील्डिंग में कीपिंग ग्लव्स पहनकर उतरे बाबर आजम: अंपायर ने पाकिस्तान पर लगाया 5 रनों का जुर्माना; टीम ने 120 रनों से जीता मैच
- Hindi News
- Sports
- Pakistan Vs West Indies Match Update; Pak Caption Babar Azam Wore Fielding Wearing Keeping Gloves
मुल्तान4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर हंसी के पात्र बनते रहे हैं। चाहे उनकी खराब इंग्लिश हो या फिर मैदान पर बिहेवियर हो। शुक्रवार को पाकिस्तान-वेस्ट इंडीज वनडे मुकाबले में भी ऐसा हुआ। जब पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम एक हाथ में विकेट कीपिंग ग्लव्स पहनकर मैदान पर उतर गए। उनकी इस गलती की वजह से मैदानी अंपायर ने पाकिस्तानी टीम पर 5 रनों की पेनाल्टी लगाई या फिर ये कहें कि वेस्ट इंडीज को 5 रन बोनस के तौर पर दिए गए। मामला 29वें ओवर का है।
इस पेनाल्टी के बाद पाकिस्तानी फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने ताे क्रिकेट बुक को उर्दू में ट्रांसलेट करने की मांग कर दी, ताकि पाकिस्तानी खिलाड़ी क्रिकेट नियमों को अच्छे से जान सकें।
यह है नियम
अंपायर ने यह पेनाल्टी क्रिकेट के नियम 28.1 के तहत दी है। जिसमें लिखा है कि विकेटकीपर को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी ग्लव्स और बाहरी लेग गार्ड जैसी चीजें नहीं पहन सकेगा। हां, बल्लेबाज का नजदीकी खिलाड़ी हेल्मेट का उपयोग कर सकता है।
मैच के बीच में घुसा फैन
मैच में पाकिस्तानी पारी के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंतर घुस आया। ऐसे में मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा। हालांकि, वह 39वें ओवर में शादाब से गले लगकर वापस भी लौट गया।
पाकिस्तान की बड़ी जीत
तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने 120 रनों के बड़े अंतर से जीता। इस जीत की बदौलत टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। उसने पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को पांच विकेट से हराया था।
वेस्ट इंडीज को मिला 276 रनों का टारगेट
इस पेनाल्टी के बाद वेस्ट इंडीज की टीम को 276 रनों का टारगेट मिला। हालांकि, कैरेबियाई टीम 32.2 ओवर में महज 155 रन ही बना सकी। उसकी ओर से एस ब्रुक्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। काइल मायर ने 33 रन का योगदान दिया। पाक गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने 4 और मोहम्मद वसीम ने 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले पाकिस्तान की पारी में कप्तान बाबर आजम ने 77 और इमाम उल हक 72 रनों का योगदान दिया। शादाब और खुशदिल ने 22-22 रन जोड़े। अकील हुसैन ने तीन विकेट लिए। अल्जफरी जोसेफ और एंडरशन फिलिप्स ने दो-दो विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.