फाइनली…हमने कर दिखाया, वर्ल्ड कप अब सपना नहीं रहा: अंडर-19 चैंपियन सौम्या बोलीं- चोट लगी तो मां ने मोटिवेट किया; खेल देख लड़के भी डरने लगे
अश्विन सोलंकी3 मिनट पहले
अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल का विनिंग चौका लगाने वाली भारत की सौम्या तिवारी विराट कोहली को अपना आइडल मानती हैं। 17 साल की सौम्या चैंपियन बनने के बाद गुरुवार रात को अपने घर पहुंची। वह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहती हैं। घर पहुंचते ही दैनिक भास्कर ने सौम्या तिवारी से खास बातचीत की।
12 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहीं सौम्या के वर्ल्ड चैंपियन बनने का सफर आसान नहीं रहा। दीदी से जिद कर क्रिकेट एकेडमी जॉइन की। एकेडमी में एकमात्र लड़की होते हुए लड़कों के बीच क्रिकेट सीखा। पिता को छोटी बच्ची के चोटिल होने का डर था तो कोच ने बेहतरीन फील्डिंग देख लड़कों के बीच टूर्नामेंट खिलाए। आगे स्टोरी में हम सौम्या के ही शब्दों में उनकी सक्सेस स्टोरी जानेंगे।
वर्ल्ड कप जीतने पर सौम्या को मिठाई खिलाती उनकी मां। बाएं से पहले कोच सुरेश चैनानी, पिता मनीष तिवारी, बहन साक्षी और मां के पीछे सौम्या की बेस्ट फ्रेंड मेघना।
उससे पहले जानें सौम्या ने क्या किया है…
इंडियन विमेंस टीम को पहली ICC ट्रॉफी जिताई
29 जनवरी को अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। यह भारतीय महिला टीम की किसी भी लेवल पर पहली ही ICC ट्रॉफी है। सौम्या ने फाइनल में 24 रन की नॉटआउट पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए 46 रन की अहम पार्टनरशिप की और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
अब पढ़ें भास्कर के सवाल और सौम्या के जवाब…
1. विनिंग शॉट के बाद क्या इमोशंस थे?
विनिंग शॉट कनेक्ट होते ही फील आया, फाइनली… हमने कर दिखाया। भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना अब सपना नहीं रहा। 2 साल से जिसके लिए तैयारी की, हमने वो हासिल कर लिया। हमेशा से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने का सपना लेकर ही क्रिकेट खेला है।
सौम्या तिवारी ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में विनिंग शॉट खेला था।
2. क्रिकेट खेलना कब से शुरू किया?
12 साल की थी तो एकेडमी पहुंची। लेकिन, कोच ने मना कर दिया। वो बोले, यहां सब लड़के ही हैं, तुम्हारे लिए मुश्किल होगा। घर आकर दीदी से जिद की, मुझे तो क्रिकेट ही खेलना है। दीदी दोबारा कोच के पास ले गईं, खूब रिक्वेस्ट की और एडमिशन दिला कर ही मानीं।
3. लड़कों के साथ कैसे मैनेज किया?
हमेशा से मेरे छोटे ही बाल थे। लड़कों को जैसे ही पता लगा कि मैं लड़की हूं तो वे मजाक उड़ाने लगे। कोच ने सपोर्ट किया और लड़कों के बीच ही प्रैक्टिस कराई। कई टूर्नामेंट भी खिलाए, यहां से मेरा गेम इम्प्रूव हुआ। अब तो लड़कों के बीच खेलने की आदत ही हो गई है।
सौम्या हमेशा से छोटे बाल रखती थी। इस कारण कई बार लड़के मजाक भी उड़ाते थे।
4. चोट लगने पर मां क्या बोलती थीं?
एकेडमी में पहले ही दिन चेहरे पर बॉल लग गई। लाल निशान पड़ गया, बहुत दर्द हुआ। मां बोलीं- बेटा क्रिकेट खेलना है तो इतना सहना ही पड़ेगा। बस तब से चोटें तो बहुत लगीं, लेकिन फील्ड से दूरी कभी नहीं बनाई।
फाइनल में सौम्या की मां भारती तिवारी भगवान से टीम की जीत की दुआ मांग रही थीं।
5. क्रिकेट और पढ़ाई को एक साथ कैसे मैनेज किया?
8वीं में क्रिकेट शुरू किया तो स्कूल ने सपोर्ट नहीं किया। अब अंडर-19 खेला तो 12वीं कक्षा के नोट्स भी मिल जाते हैं। टीचर्स ऑनलाइन क्लास से तैयारी करा देते हैं, अटेडेंस की भी दिक्कत नहीं होती।
6. क्रिकेट को सीरियसली कब लिया?
3 साल पहले भोपाल अंडर-19 टीम से संभाग लेवल टूर्नामेंट खेला। फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अगले साल मध्य प्रदेश अंडर-19 टीम में एंट्री, फिर सीनियर टीम और यहीं से पहली बार नेशनल कैंप के लिए सेलेक्ट हो गई। स्टेट अंडर-19 टीम को मैंने कप्तानी में चैलेंजर्स ट्रॉफी भी जिताई।
कप्तान सौम्या तिवारी ने मध्य प्रदेश स्टेट टीम को अंडर-19 नेशनल टी-20 ट्रॉफी जिताई थी।
7. टीम इंडिया में कब सेलेक्ट हुईं?
अंडर-19 स्टेट टीम से जोन की टीम में नाम आया। 10 मैच खेलने के बाद NCA में कप्तानी मिली। यहां भी टीम चैंपियन बनी। अंडर-19 नेशनल टीम के लिए शॉर्ट लिस्ट हो गई। बेंगलुरु में एक महीने तक ट्रेनिंग हुई और कैंप खत्म होने के टीम इंडिया के स्क्वॉड में मेरा नाम आ गया।
टूर्नामेंट के 6 महीने पहले 15 प्लेयर्स की स्पेशल प्रैक्टिस शुरू हुई। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड को सीरीज हराने के बाद साउथ अफ्रीका पहुंचे। वर्ल्ड कप से पहले उन्हें भी टी-20 सीरीज हराई।
8. शेफाली और ऋचा से तालमेल कैसे बैठाया?
बाकी टीम मेंबर्स 6 महीने से प्रैक्टिस कर रही थीं और दोनों खिलाड़ी सीनियर टीम से सीधा हमारे साथ आ गईं। शुरू में दिक्कतें हुईं, फिर वॉर्म-अप में गेम्स खेले तो आपस में घुल-मिल गए। दोनों ने साथ लंच किया और फिर साथ बैठाकर बातें कीं। हम भी उन्हें समझने लगे और कॉर्डिनेशन भी बन ही गया।
अंडर-19 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के दाहिने ओर खड़ी सौम्या तिवारी। शेफाली सीनियर विमेंस टीम की प्लेयर भी हैं। उनके साथ तालमेल बैठाने में पूरी टीम को शुरुआती दिक्कतें आई थीं।
9. वर्ल्ड कप जीत को कैसे देखती हैं?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में ही दर्शक हमारी हूटिंग करने लगे। इतने बड़े क्राउड के सामने नर्वस हो गई। फिर एक्साइटमेंट बढ़ी और क्राउड की आदत हो गई। फाइनल को भी फन गेम की तरह खेला, प्रेशर नहीं लिया और हम जीत गए। वर्ल्ड कप जीत को लर्निंग फेज का एक्सपीरियंस मान रही हूं।
10. बेंच पर थी, तब क्या माइंडसेट रहा?
मैं तो टीम मेंबर्स को पानी पिला कर भी खुश थी। मैनेजमेंट ने स्ट्रैटजी के तहत प्लेइंग इलेवन चुनी। मैंने एक्स्ट्रा खिलाड़ी बनने का फेज एंजॉय भी किया। दूसरी टीम को ऑब्जर्व किया। ऑस्ट्रेलियन टीम की फील्डिंग देख हैरान थी। फिर उनकी ट्रेनिंग ड्रिल्स देखी। अब तो फील्डिंग इम्प्रूव करने के लिए मैं भी उन ड्रिल्स को ट्राय करूंगी।
11. साउथ अफ्रीका में क्या प्रोब्लम्स आईं?
खाने की बहुत दिक्कत थी। वेज खाने में ब्रेड-बटर ही मिलता था, उस माहौल में ढलना मुश्किल था। लेकिन चीजें मैनेज हो गईं। ऑफ डे पर कोच बाहर घूमाने ले जाते थे। वहां की फेमस जंगल सफारी भी की। टीम एक्टिविटिज से काफी रिलैक्सिंग लगता था।
12. नीरज चोपड़ा से क्या बात हुई?
फाइनल से पहले नीरज सर से टीम ने पूछा आपको मोटिवेशन कहां से मिलती है। सर बोले, भारत की जर्सी पहन कर परफॉर्म करना ही मोटिवेशन है। खराब फेज में मिरर में खुद से सवाल पूछो कि शुरू क्यों किया था। मेहनत बरकरार रहेगी।
सौम्या तिवारी के घर की एक दीवार। यहां इंडिया विमेंस टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ सौम्या की फोटो हैं। ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पुरुष क्रिकेटर केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और अजिंक्य रहाणे के साथ भी उनके फोटो हैं।
12. टर्निंग पॉइंट क्या रहे?
एक बार कोच ने सुबह 6 बजे मैच खेलने बुलाया। मैं गई और ऑफ स्पिन डाल कर 6 विकेट ले लिए। एकेडमी दिनों का ये मैच इंस्पायरिंग था। फिर सेलेक्शन के एक साल पहले ही अंडर-19 टीम से रिजेक्ट हो गई। तब सोचा किसी भी तरह टीम में जगह बनानी है। मेहनत बढ़ाई, प्रैक्टिस की और सेलेक्ट हो गई।
13. किस टीम से WPL खेलना चाहेंगी?
विराट कोहली बहुत पसंद हैं। वो ही इंस्पिरेशन भी हैं। शुरू से उनकी IPL टीम RCB को सपोर्ट किया। विमेंस प्रीमियर लीग में भी बेंगलुरु टीम से ही खेलना चाहूंगी।
एकेडमी के लड़के सौम्या से डरते थे
सौम्या के कोच सुरेश चैनानी बोले- ‘लड़कों के साथ टूर्नामेंट खेलना बड़ी बात थी। लेकिन, इसने भी कई बार 5 और 6 विकेट लेकर खुद को साबित किया था।’
कोच बोले, ‘इसका गेम देख दूसरी एकेडमी वाले डरने लगे। एक बार तो टीम ने एक पारी के बाद सौम्या को खिलाने का विरोध कर दिया। मैं तो टीम का नाम टूर्नामेंट से वापस ले रहा था। लेकिन, सौम्या ने खेल भावना दिखाकर मैच नहीं खेला। तब मुझे लग गया कि ये क्रिकेट के लिए ही दुनिया में आई है।’
कोच सुरेश चैनानी के साथ सौम्या तिवारी।
घर आते ही मां ने भिंडी खिलाई
वर्ल्ड कप में ब्रेड-बटर मिलने की बात सौम्या अपनी मां को फोन पर बताती थी। जैसे ही वह घर लौटी तो मां ने भिंडी की सब्जी बनाकर खिलाई। उनकी मां ने कहा कि सौम्या को जली हुई भिंडी खूब पसंद है। 13 फरवरी को मां का जन्मदिन भी है। सौम्या ने अपना वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल मां को गिफ्ट में दिया।
बहन बोलीं- सौम्या का पैशन देख हैरान थी
सौम्या की बहन साक्षी ने कहा, ‘गर्मी की छुट्टियों में इसने कहा, दीदी एकेडमी जॉइन करनी है। मुझे लगा शौक के लिए बोल रही है। गर्मी की छुट्टियों के बाद वापस स्कूल जॉइन कर लेगी। लेकिन, 2 महीनों में ही इसका पैशन और डेडिकेशन देखा। तब हमें भी मोटिवेशन मिली और इसे लगातार सपोर्ट किया।
बहन साक्षी (बीच में) ने सौम्या के फोटो प्रिंट वाली टी-शर्ट पहन कर फाइनल मैच देखा था। पिता मनीष तिवारी और सौम्या की बेस्ट फ्रेंड मेघना ने भी सौम्या को विनिंग शॉट लगाते देखा।
पिता को था चोट लगने का डर
सौम्या के पिता मनीष तिवारी बोले, ‘एक बार नाइट प्रैक्टिस में उसे लेदर बॉल लग गई। पूरा पैर सूज गया। उसे देख मैं तो डर गया। सोचा कि अब इसे खेलने नहीं भेजूंगा। एक दिन रोका भी, लेकिन ये कहां मानने वाली थी। अगले दिन बोली, पापा मैं तो ग्राउंड जा रही हूं। बस फिर मैंने उसे कभी नहीं रोका।’
कोच सुरेश चैनानी, पिता मनीष तिवारी और बहन साक्षी के साथ सौम्या।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.