प्राइम वॉलीबॉल लीग सीजन-2: हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को चौंकाया, अपने पहले ही मैच में 3-2 से शानदार जीत दर्ज की
- Hindi News
- Sports
- Hyderabad Black Hawks Surprise Ahmedabad Defenders, Register A Resounding 3 2 Win In Their Very First Match
बेंगलुरू5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने A23 द्वारा संचालित रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग सीजन-2 के अपने पहले मैच में सोमवार को बेंगलुरू के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. हैदराबाद ब्लैकहॉक्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-2 से हराकर अपनी विजयी शुरुआत की.
हैदराबाद ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 13-15, 15-9, 15-14, 15-11, 10-15 से शिकस्त देकर मुकाबले से दो अंक हासिल कर लिए. पिछले सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली हैदराबाद ब्लैक हॉक्स के कप्तान एसवी गुरुप्रशांत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.
युवा हैदराबाद ब्लैक हॉक्स की टीम ने नंदगोपाल सुब्रमण्यम की खराब सर्विस के सहारे मैच में पहला अंक अर्जित किया. लेकिन अहमदाबाद ने भी एलएम मनोज के स्पाइक की मदद से जल्द ही बराबरी कर ली. हैदराबाद के कप्तान एसवी गुरु प्रशांत ने फिर एक परफेक्ट ब्लॉक के दम पर अपनी टीम को मुकाबले में आगे रखा.
ब्लैक हॉक्स ने आगे भी हेमंत के स्पाइक के सहारे 7-4 की बढ़त बना ली. लेकिन अहमदाबाद ने डेनियल मोताजेदी के सर्व के सहारे विरोधी टीम की बढ़त को कम कर दिया. डिफेंडर्स ने फिर नंदगोपाल द्वारा लगाए गए सुपर ऐस की बदौलत मैच में बढ़त बना ली. हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि पहला सेट हैदराबाद के हाथ से खिसक सकता है, तभी गुरु ने स्पाइक के साथ अपनी टीम बराबरी पर ला दिया. लेकिन गुरु के ही गलत स्पाइक ने डिफेंडर्स को पहले सेट में 15-13 से जीत दिला दी.
दूसरे सेट में अशमतुल्लाह के ब्लॉक ने हैदराबाद को पहला प्वाइंट दिलाया. लेकिन डेनियल ने फिर से स्पाइक के सहारे अपनी टीम को बराबरी दिला दी. एंड्रयू कोहुट द्वारा शानदार शॉट से स्कोर एक समय 3-3 से बराबर हो गया था, लेकिन गुरु ने स्पाइक के दम पर अंक लेकर हैदराबाद को एक बार फिर से सेट में आगे कर दिया.
लाल सुजान एमवी ने बेहतरीन ब्लॉक से ब्लैक हॉक्स को सेट ब्रेक पर बढ़त दिला दी और यहां से डिफेंडर्स बैकफुट पर नजर आने लगे. ट्रेंट के स्पाइक ने अहमदाबाद को आसानी से अंक दे दिया. हालांकि लाल सुजान एमवी के स्पाइक ने हैदराबाद को दो अंक दिला दिए. ब्लैक हॉक्स ने यहां से आसानी ने 15-9 से दूसरा सेट जीत लिया और मुकाबले में 1-1 की बराबरी बना ली.
तीसरे सेट में अहमदाबाद डिफेंडर्स ने संतोष के स्पाइक के दम पर पहला प्वाइंट हासिल कर लिया. लेकिन हैदराबाद ने भी दबाव बनाए रखा. डेनियल की गलती के कारण एक शानदार रैली समाप्त हुई और हैदराबाद ने एक महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिया. इसके बाद कार्लोस जमोरा के दम पर ब्लैक हॉक्स ने सेट में बराबरी हासिल कर ली.
संतोष ने फिर आगे भी अंक लेना जारी रखा और अहमदाबाद को 10-9 की बढ़त दिला दी. लेकिन गुरु के एक शॉट ने हैदराबाद को फिर से बराबरी पर ला दिया. अहमदाबाद ने यहां से सुपर प्वाइंट लेकर सेट में लीड कायम कर ली. गुरु प्रशांत फिर से हैदराबाद के लिए संकटमोचक साबित हुए और उन्होंने स्कोर बराबर कर दी. डेनियल की गलती ने हैदराबाद को तीसरा सेट 15-14 से जीतने का मौका दे दिया. हैदराबाद ने यहां से मुकाबले में 2-1 बढ़त बना ली.
लगातार दो सेट हारने के बाद अहमदाबाद डिफेंडर्स के लिए चौथा सेट करो या मरो वाला हो गया. डिफेंडर्स के लिए अंगामुथु ने अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला थी कि तभी जॉन जोसेफ ने हैदराबाद के लिए बराबरी का अंक बटोर लिया. इसके बाद डेनियल का ब्लॉक बाहर चला गया और हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने इस निर्णायक सेट में बढ़त बना ली. डिफेंडर्स यहां से दबाव में दिखने लगे और ब्लैक हॉक्स की बढ़त और मजबूत हो गई.
पार्थ पटेल की शानदार सर्विस ने हैदराबाद को चौथे सेट में 8-6 से आगे कर दिया. एक स्पाइक और दो बैक-टू-बैक ऐस के साथ अशमतुल्ला ने हैदराबाद को तीन महत्वपूर्ण अंक दिला दिए. अहमदाबाद ने फिर सुपर प्वाइंट जीत लिया और हैदराबाद की बढ़त को कम कर दिया. लेकिन सौरभ मान ने मैच प्वाइंट लेकर हैदराबाद ब्लैक हॉक्स के लिए यह 15-11 से जीत लिया.
हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने यहीं पर मैच को जीतकर दो अंक हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही हैदराबाद ब्लैकहॉक्स ने पिछले सीजन के सेमीफाइनल में अहमदाबाद डिफेंडर्स से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.
मैच जीतने के बाद हैदराबाद ब्लैक हॉक्स की टीम पांचवें और अंतिम सेट में आत्मविश्वास से भरपूर थी. ब्लैक हॉक्स ने इस सेट में जॉन जोसेफ के दम पर एक समय स्कोरलाइन को 3-3 से बराबरी पर ला दिया. इसके बाद उसने अंगामुथु के दम पर अपनी बढ़त भी बना ली. अहमदाबाद डिफेंडर्स की लगातार दो गलतियों ने एक बार फिर से हैदराबाद को बराबरी करने का मौका दे दिया.
लेकिन डेनियल के दम अहमदाबाद ने अंतिम सेट में 12-10 की बढ़त ले ली थी. इसके बाद डिफेंडर्स ने सुपर पॉइंट के साथ दो महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर लिए. हैदराबाद की एक और गलती से अहमदाबाद ने पांचवें और अंतिम सेट को 15-10 से जीत लिया. लेकिन ब्लैक हॉक्स ने 3-2 से मैच को अपने नाम कर लिया.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.