पूर्व पाक कप्तान राशिद लतीफ बोले- पूरी भारतीय टीम खराब: विराट को बनाया जा रहा बलि का बकरा, अकेले कोहली को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![पूर्व पाक कप्तान राशिद लतीफ बोले- पूरी भारतीय टीम खराब: विराट को बनाया जा रहा बलि का बकरा, अकेले कोहली को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते पूर्व पाक कप्तान राशिद लतीफ बोले- पूरी भारतीय टीम खराब: विराट को बनाया जा रहा बलि का बकरा, अकेले कोहली को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/15/_1657887735.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से पूरी तरह खामोश है। उनके बल्ले से शतक निकले 3 साल हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच, टी-20 सीरीज और लॉर्ड्स में खेले गए वनडे मुकाबले में भी विराट कुछ कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में कई दिग्ग्ज विराट को क्रिकेट से ब्रेक लेने को कह रहे हैं। वहीं, कई उनके सपोर्ट में आए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि विराट को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
![विराट कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में आया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/15/whatsapp-image-2022-07-15-at-51600-pm_1657885673.jpeg)
विराट कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में आया था।
कोहली का बल्ला नहीं चल रहा तो बाकी क्या कर रहे
लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘आप एक खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन पूरी भारतीय टीम लगातार नहीं जीत रही है। आप विराट के कंधों पर बंदूक रख रहे और बाकी खिलाड़ियों को सुरक्षित कर रहे हैं। 2019 वर्ल्ड कप और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप को ही देख लें, अगर विराट ने प्रदर्शन नहीं किया तो बाकी खिलाड़ी क्या कर रहे थे? पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के कारण भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/15/whatsapp-image-2022-07-15-at-52039-pm_1657885855.jpeg)
लतीफ गांगुली पर भी भड़के
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के कोहली पर दिए गए हालिया बयान पर भी अपनी बात रखी। गांगुली ने कहा था कि उन्हें खुद ही इससे निकलने का रास्ता तलाशना होगा। लतीफ ने गांगुली पर निशाना साधते हुए कहा कि कोहली को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। हर किसी के खेल में कोई न कोई कमजोरी है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को अपने खराब दौर में बेसिक्स पर फोकस करना चाहिए और सर्वश्रेष्ठ कोच से बात करके अपनी कमजोरी को दूर करने पर काम करना चाहिए।
![राशिद ने पाकिस्तान के लिए 166 वनडे और 33 टेस्ट मैच खेले हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/15/whatsapp-image-2022-07-15-at-52137-pm_1657885910.jpeg)
राशिद ने पाकिस्तान के लिए 166 वनडे और 33 टेस्ट मैच खेले हैं।
विराट ने वेस्टइंडीज टूर से ले लिया है ब्रेक
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म करने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज जाएगी। वहां पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और फिर पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी। वहां होने वाले वनडे मैचों से कई अहम खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया, लेकिन अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सिलेक्टर्स चाहते थे कि वेस्टइंडीज में होने वाली टी-20 सीरीज में फुल स्ट्रेंथ भारतीय टीम उतरे, लेकिन नहीं। कोहली को आराम चाहिए था। उन्हें आराम दे भी दिया गया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.