पिंकसिटी पहुंचे राहुल द्रविड़: 17 नवंबर को कोच के तौर पर संभालेंगे भारतीय टीम की कमान, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान और मोहम्मद सिराज भी पहुंचे
जयपुरएक घंटा पहले
जयपुर एयरपोर्ट से निकलते भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (बीच में)।
17 नवंबर को जयपुर में होने वाले T20 मैच की तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त को राहुल द्रविड़, व्यंकटेश अय्यर, आवेश खान और मोहम्मद सिराज जयपुर पहुंचे। यहां फैंस ने खिलाड़ियों को घेर लिया। इस दौरान भारतीय टीम के कोच और खिलाड़ी होटल मेरियट पहुंचे। तीनों ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।
जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते राहुल द्रविड़।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया है। राहुल द्रविड़ की पहली परीक्षा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद जयपुर में ही भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला मुकाबला खेलेगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 8 साल बाद होने जा रहा क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले ही कई मायनों में खास बन गया है।
पहली बार भारतीय टीम की ओर से T20 मुकाबला खेलेंगे वेंकटेश अय्यर।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर और आवेश खान को पहला मौका दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों के लिए जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम कई मायनों में खास है।
जयपुर पहुंचे आवेश खान ने खुद को किया क्वारैंटाइन ।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चुने गए सभी 16 खिलाड़ियों को 13 नवंबर तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। न्यूजीलैंड टीम के खिलाडी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जयपुर पहुंचेंगे।
जयपुर पहुंचे क्रिकेटर मोहम्मद सिराज।
भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
फोटो महेंद्र शर्मा, जयपुर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.