पावरबैंक जैसा स्मार्टफोन लॉन्च: यूलेफोन पावर आर्मर 13 में मिलेगी 13,200mAh बैटरी, एक बार चार्ज करके 5 दिन तक चला पाएंगे स्मार्टफोन
- Hindi News
- Tech auto
- Ulefone Power Armor 13 Latest Rugged Smartphone Packs A Massive 13,200mAh Battery; Specifications, Features And Price
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चीनी स्मार्टफोन कंपनी यूलेफोन (Ulefone) ने अपना नया रग्ड स्मार्टफोन पावर आर्मर 13 लॉन्च किया है। इस फोन में 13,200mAh की दमदार बैटरी दी है। ये किसी भी रग्ड स्मार्टफोन में मिलने वाली सबसे ज्यादा पावरफुल बैटरी भी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज के बाद फोन को 5 दिन तक यूज कर पाएंगे। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ 1TB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी दिया है।
यूलेफोन पावर आर्मर 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- इस फोन में पावरबैंक के जैसी बैटरी दी है, जिसके चलते इसकी मोटाई 20.8mm है। इसमें पंच-होल कट आउट डिस्प्ले, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन के बैक में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 6.81-इंच IPS LCD फुल-HD+ डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। ये स्मार्टफोन वाटर, शॉक और डस्ट रेसिस्टेंट सर्टिफाइड है।
- फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो स्नैपर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, टाइप-C पोर्ट दिया है।
- फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसस के साथ 8GB रैम मिलेगी। वहीं, इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 256GB है। फोन 1TB मेमोरी कार्ड को भी सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 13,200mAh की बैटरी दी है, जो 33W की वायर्ड और 15W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यूलेफोन पावर आर्मर 13 की कीमत
चीन में इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। लॉन्चिंग ऑफर के चलते 2 अगस्त तक इस फोन को 300 डॉलर (करीब 22,280 रुपए) में खरीद सकते हैं। वहीं, 2 अगस्त के बाद इसकी कीमत 500 डॉलर (करीब 37,000 रुपए) हो जाएगी। हालांकि, इस फोन की भारत लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
दमदार बैटरी वाले 5 स्मार्टफोन, जो भारत में उपलब्ध हैं….
मॉडल | बैटरी कैपेसिटी | कीमत |
सैमसंग गैलेक्सी F62 | 7,000mAh | 19,999 रुपए |
सैमसंग गैलेक्सी M51 | 7,000mAh | 19,999 रुपए |
टेक्नो पोवा 2 | 7,000mAh | 12,200 रुपए |
रियलमी नारजो 30 | 6,000mAh | 10,999 रुपए |
इनफिनिक्स हॉट 10S | 6,000mAh | 9,999 रुपए |
भारतीय बाजार में 6,000mAh बैटरी में कई दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन भी मौजूद हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.