पहले वनडे में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश: कोहली छोड़ेंगे सचिन को पीछे, रोहित बनेंगे सिक्सर किंग; चहल के विकेट का शतक बनाने का मौका
अहमदाबादकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित एंड कंपनी के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। आइए जानते हैं इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।
रोहित बनेंगे सिक्सर किंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा अगर पहले ही मैच में 6 छक्के लगा देते हैं, तो 50 ओवर फॉर्मेट में 250 छक्के लगाने वाले भारत के पहले और वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। हिटमैन से पहले शाहिद अफरीदी (351), क्रिस गेल (331) और सनथ जयसूर्या (270) के नाम आते हैं।
इस मैच में रोहित (9205) अगर 80 रन भी बना देते हैं, तो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे और श्रीलंका के अरविंदा डि सिल्वा (9284) को पीछे छोड़ देंगे।
कोहली के 71वें शतक का इंतजार
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 70 शतक लगाए हैं। पहले वनडे में अगर कोहली एक शतक लगाने में कामयाब रहे तो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप में रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी पर आ जाएंगे। सबसे आगे सचिन तेंदुलकर (100) का नाम आता है।
सचिन को पीछे छोड़ने का मौका
कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में अगर 6 रन बना लेते हैं, तो भारतीय सरजमीं पर 5 हजार रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर 164 मैच की 160 पारियों में 6,976 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली अभी तक 98 मैचों की 95 पारियों में 4,994 रन बना चुके हैं।
चहल के पास विकेट के शतक का मौका
पहले वनडे में युजवेंद्र चहल अगर 1 विकेट ले लेते हैं तो इस फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। टीम इंडिया के लिए 100 वनडे विकेट लेने वाले चहल कुल 24वें खिलाड़ी होंगे। चहल ने अभी तक 59 वनडे में 99 विकेट लिए हैं।
मैच में बनने वाले कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
- टीम इंडिया का ये 1000वां वनडे होगा। 1000 वनडे खेलने वाली भारत पहली टीम बनेगी।
- ऋषभ पंत (2988) मैच में 12 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लेंगे।
- जेसन होल्डर (1954) मैच में 46 रन बना लेते हैं, तो वनडे में 2 हजार रन पूरे कर लेंगे।
- रोहित और कोहली (4906) मैच में अगर ये जोड़ी 94 रन जोड़ लेती है, तो एक साथ बैटिंग करते हुए 5 रन रनों का आंकड़ा छू लेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.