पंत की पारी से जला पाकिस्तानी दिग्गज: स्पॉट फिक्सिंग के दोषी रहे मोहम्मद आसिफ ने कहा, ‘ऋषभ की टेक्निक अच्छी नहीं, इंग्लैंड ने रन लुटाए’
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ind Vs Eng, 5th Test Rishabh Pant Creates HISTORY, Rishabh Pant, Ravindra Jadeja Achieve Major Milestone With 222 run Partnership Buckingham Mohammad Asif
नई दिल्ली2 मिनट पहले
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 111 गेंदों पर 146 रन की धमाकेदार पारी खेली। पंत की इस पारी की तारीफ जहां दुनिया भर के दिग्गज कर रहे हैं और इसे विपरीत परिस्थितियों में खेले गए बेहतरीन पारी बता रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ को पंत में कुछ भी खास नजर आता है। वे मानते हैं कि पंत ने इंग्लैंड की कमजोर रणनीति और खराब गेंदबाजी की वजह से शतक बनाया न कि अपनी काबिलियत की बदौलत।
सोशल मीडिया पर डाले एक वीडियो में आसिफ ने कहा कि पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं की, बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें सेंचुरी गिफ्ट में दे दिया। पंत के खिलाफ इंग्लैंड की रणनीति सही नहीं रही।
आसिफ ने कहा कि पंत की तकनीक काफी कमजोर है। वे शॉट खेलते समय ऊपर वाला हाथ ही यूज करते हैं, नीचे वाले हाथ का खास इस्तेमाल नहीं करते हैं। पंत ने सेंचुरी अपनी काबिलयत से नहीं बल्कि बॉलर्स की गलतियों के कारण बनाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा बॉल आगे नहीं फेंकी। शॉर्ट ऑफ लेंथ ज्यादा डालीं। इंग्लैंड की ओर से एक और बड़ी गलती जैक लीच को गलत समय पर गेंदबाजी देकर हुई। पंत और जडेजा के रूप में दो लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज क्रीज पर थे और उनके सामने लीच को लगा दिया गया। लीच काफी दबाव में थे और इस वजह से भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में सफल हुए।
कोहली पर की गई भविष्यवाणी अब तक सही रही
मोहम्मद आसिफ ने करीब तीन साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि विराट कोहली जब एक बार खराब फॉर्म में आएंगे तो उसके बाद वह कमबैक नहीं कर पाएंगे। आसिफ की यह बात अब तक सही साबित हुई है। कोहली 2019 के बाद से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में आखिरी बार उन्होंने शतक बनाया था। उसके बाद से वह किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पाए हैं। दरअसल आसिफ ने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘कोहली वो बॉटम हैंड प्लेयर हैं। वे फिटनेस की वजह से अच्छा चल रहे हैं, जो कि अभी उनका साथ दे रही है। जब उनका डिक्लाइन आएगा तो मेरा नहीं ख्याल है कि वो कमबैक कर पाएगा। बाबर आजम अपर हैंड प्लेयर है जैसे सचिन तेंदुलकर। इसलिए बाबर खराब फॉर्म से वापसी कर सकता है।
मोहम्मद आसिफ ने आगे कहा था, ‘कुछ लोग अभी भी कहते हैं विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं। नहीं वो सचिन के पास भी नहीं फटकेगा। ये मेरे कमेंट्स हैं क्योंकि सचिन जैसे खेलता था वो अपर हैंड प्लेयर था। ये बात बहुत कम लोगों को पता है लेकिन ये मेरी खुद की ऑबजर्वेशन है। कोहली के पास भी शॉट हैं लेकिन वो बॉटम हैंड प्लेयर है।’
मोहम्मद आसिफ स्पॉट फिक्सिंग में जा चुके हैं जेल
मोहम्मद आसिफ साल 2010 में लॉर्ड्स में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट में दो अन्य खिलाड़ियों के साथ स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे। आसिफ के साथ ही उस समय रहे टीम के कप्तान सलमान बट्ट और मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के लिए ब्रिटेन की जेल में रहना पड़ा था। इन पर आरोप था कि सटोरिये से पैसे लेकर नो बॉल फेंके थे।’
पंत ने बनाया है करियर का 5वां शतक
पंत ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली इनिंग्स में146 रन की शानदार पारी खेली। पंत और जडेजा की पार्टनशिप की बदौलत 5वें टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली इंनिंग में 416 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय भारत ने 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पंत और जडेजा ने छठे विकेट लिए 222 रनों की साझेदारी कर डाली। ये इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए टीम इंडिया की सबसे बड़ी साझेदारी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.