पंजाब टीम के गेंदबाजों की मेहनत मैच में दिखी: मुंबई इंडियंस को उनके होम ग्रांउड का लाभ नहीं लेने दिया पंजाब किंग्स इलेवन ने
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Hard Work Of The Bowlers Of The Punjab Team Was Seen In The Match, Punjab Kings XI Did Not Allow Mumbai Indians To Take Advantage Of Their Home Ground.
चंडीगढ़9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स इलेवन की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 12 रनों के अंतर से हरा कर मैच जीता है। पंजाब की इस जीत पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने मैच का विश्लेषण किया। वह चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं।
कोच संजीव पठानिया ने कहा कि पंजाब टीम अपनी गेंदबाजी और फिल्डिंग में सुधार करते हुए इस मैच में उतरी। टीम की यह मेहनत मैच के दौरान नजर आई और टीम ने मुंबई इंडियंस को 186 रनों पर ढेर कर दिया। पठानिया के मुताबिक टीम का बैटिंग आर्डर शुरु से ही बढ़िया रहा है। वहीं गेंदबाजी और फिल्डिंग में शुरुआती मैचों में कमी दिखी थी। इसका खामियाजा पंजाब की टीम को पिछले मैचों में झेलना भी पड़ा था। ऐसे में टीम ने अपने गेंदबाजों और फिल्डिंग में बेहतर काम किया है। इस बैटिंग ट्रैक पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया। टीम के गेंदबाज पूरी तरह लय में थे और कमाल का प्रदर्शन किया।
लोकल पिच का लाभ नहीं लेने दिया पंजाब के गेंदबाजों ने
पठानिया ने कहा कि पुणे की इस पिच में मुंबई के लोकल खिलाड़ियों को लाभ मिल सकता था मगर पंजाब की सधी हुई गेंदबाजी और टाइट फिल्डिंग के आगे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए। उनके मुताबिक टीम के गेंदबाज ओडियन स्मिथ, केगिसो रबाडा और वैभव अरोड़ा फार्म में नजर आए। स्मिथ ने जहां 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो केगिसो रबाडा ने भी दो विकेट्स हासिल किए। इनकी स्विंग के आगे मुंबई टीम के बल्लेबाज बेबस दिखे और ज्यादा रन नहीं बना पाए।
दबाव में थी मुंबई की टीम, पंजाब को मिला फायदा
कोच पठानिया ने कहा कि लगातार मैच हार रही मुंबई इंडियंस टीम दबाव में भी थी। इसी का फायदा पंजाब की टीम को भी मिला। हालांकि यह काफी क्लोज मैच रहा। पंजाब की टीम ने पिछली गलतियों से सबक लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं अब जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है, सभी टीमों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव भी रहेगा। आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स इलेवन की टीम ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं मुंबई इंडियंस की यह सीजन में पांचवी हार है।
कोच पठानिया ने बताया कि पंजाब टीम के बल्ले से शानदार रन निकले और उन्होंनें मुंबई इंडियंस को 198 रनों का अच्छा लक्ष्य दिया। शिखर धवन ने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी अर्धशतक जड़ा और 52 रनों का योगदान दिया। जितेश शर्मा की 30 रनों की पारी भी शानदार रही।
कोच पठानिया के मुताबिक पंजाब टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में अच्छा रहा। उन्होंने मुंबई की टीम को 186 रनों पर ही ढेर कर दिया। हालांकि डेवल्ड ब्रेविस की 49 रनों की पारी और सुर्यकुमार यादव की 43 रनों की पारी ने मुंबई इंडियंस को कुछ उम्मीद बांधी थी। पंजाब की ओर से ओडियन स्मिथ ने शानदार गेंदबाजी कर 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो केगिसो रबाडा ने भी अपनी गेंदबाजी का रंग दिखाया और 2 विकेट चटकाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.